×

Dengue का डंक: 'प्लेटलेट्स चढ़ाना डेंगू का इलाज नहीं', झोलाछाप डॉक्टरों की मार झेल रहे लखनऊवासी

Dengue का डंक: सरकारी अस्पतालों में लगभग बेड़ फुल हो चुके हैं। बुधवार को लखनऊ में 18 नये डेंगू मरीज़ों की पुष्टि हुई है।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Shweta
Published on: 27 Oct 2021 9:53 PM IST
Dengue havoc
X

डेंगू का कहर (डिजाइन फोटोः न्यूजट्रैक) 

Dengue का डंक: राजधानी के अलग-अलग इलाकों में डेंगू (Dengue) मरीज़ों का सामने आना बदस्तूर जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गए प्रयासों का कोई परिणाम नहीं दिख रहा है। वहीं जिन मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हो रही है, उन्हें निजी अस्पताल व झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से समस्या झेलनी पड़ रही है। क्योंकि, सरकारी अस्पतालों में लगभग बेड़ फुल हो चुके हैं। बुधवार को लखनऊ में 18 नये डेंगू मरीज़ों की पुष्टि हुई है।

झोलाछाप डॉक्टरों की मार झेल रहे लखनऊवासी

लखनऊ में फर्जी तरीके से चल रहे 19 निजी अस्पतालों को बंद करने का काम किया जा रहा है। इसके बावजूद फ़र्ज़ी क्लीनिक व झोलाछाप डॉक्टरों की फेहरिस्त में कमी नहीं आ रही है। डेंगू से संक्रमित व्यक्ति यदि किसी निजी अस्पताल या प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती होता है, तो उसे मोटी रकम चुकानी पड़ती है। राजाजीपुरम के निवासी कार्तिक नाग बताते हैं कि "मेरी बहन को चार दिन पहले डेंगू की पुष्टि हुई थी। हम उसे एक प्राइवेट क्लिनिक में ले गए। जहां जांच होने पर पता चला कि उसकी प्लेटलेट्स 48000 है। जिसके बाद, उसे प्लेटलेट्स चढ़ाई गई और जब हमने डिस्चार्ज किया तो हमारा बिल लगभग 33 हजार के करीब बन गया था।''

प्लेटलेट्स चढ़ाना डेंगू का इलाज नहीं

कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी (Dr. Ajay Shankar Tripathi) ने बताया कि "प्लेटलेट्स डेंगू का इलाज नहीं है। जो लोग अंधाधुंध प्लेटलेट्स चढ़ा रहे हैं, उससे डेंगू ठीक होने वाला नहीं है। जब ब्लीडिंग होने के लक्षण दिखें, तब ही प्लेटलेट्स चढ़ाएं। यह चाहे 50 हजार पर हो या 1 लाख पर, लेकिन बिना ब्लीडिंग के लक्षण के प्लेटलेट्स चढ़ाना गलत है।" उन्होंने बताया कि ''जब प्लेटलेट्स काउंट 15000-20000 के नीचे आ जाए, उसके बाद ही प्लेटलेट्स चढ़ाएं।"

मिले 18 नये मरीज़ (lucknow me Dengue ke naye marij)

बुधवार को राजधानी के इन्दिरानगर, अलीगंज, आलमबाग, टूडियागंज, सिल्वर जुबली आदि क्षेत्र में कुल 18 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये। वहीं, 3888 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 27 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

डेंगू से बचाव हेतु इन बातों का रखें ध्यान (dengue se bachne ke upay)

• घर के आस-पास पानी जमा न हो।

• पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखें।

• कुछ अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सुखा दें एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग करें।

• पूरी बाह के कपडे पहनने की सलाह।

• बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें।

• मच्छर रोधी क्रीम लगाएं।

• मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shweta

Shweta

Next Story