×

Lucknow News: कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच DM ने संभाला मोर्चा, जागरूकता वैन को किया रवाना, व्यापारियों से की अपील

Lucknow News: जो वार्ड में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना वायरस (coronavirus in lucknow) के खिलाफ जागरूक कर उन्हें मास्क लगाने, घर में सुरक्षित रहने, टीकाकरण के लिए जागरूक करेंगे।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 2 Jan 2022 11:04 PM IST
Lucknow News
X

जागरूकता वैन को रवाना करते डीएम अभिषेक प्रकाश (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Lucknow News: देश और प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के बीच लखनऊ जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। राजधानी निवासियों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (DM Abhishek Prakash) ने आज रविवार को जीपीओ चौराहे से नगर निगम की 30 जागरूकता 1 और 12 सैनिटाइजेशन गाड़ियों को रवाना किया।

जो वार्ड में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक कर उन्हें मास्क लगाने, घर में सुरक्षित रहने, टीकाकरण के लिए जागरूक करेंगे। इसके साथ ही 110 वार्डों के 110 कोरोना जागरुकता वालंटियर और 20 नागरिक सुरक्षा वॉलिंटियर्स ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रण लिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करेंगे।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने चलाया कोरोना जागरुकता अभियान

लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए डीएम खुद मैदान में उतरे और मार्केट में घूम कर दुकान और स्टाफ वहां मौजूद ग्राहक को जागरूक किया जिलाधिकारी ने ग्राहकों से संवाद किया और उन्हें कोरोनावायरस आओ के नियम भी बताएं। साथी कल से लखनऊ जिले के 40 केंद्रों पर शुरू हो रहे बच्चों के टीकाकरण की भी जानकारी दी इसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। डीएम ने दुकानदारों से अपील की कि अगर खरीददार ग्राहक मास्क नहीं लगाए तो उन्हें सामान ना दें।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी कोरोना जागरूकता वालेंटियर और नागरिक सुरक्षा के वालेंटियरो को कोविड से बचाव के उपाय, टीकाकरण और बच्चों के टीकाकरण के सम्बंध में पम्फलेट भी उपलब्ध कराए गए। डीएम ने हज़रतगंज स्थित जनपद मार्केट का भृमण किया। उन्होंने दुकानों में जाकर वहां के स्टाफ और ग्राहकों से संवाद किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दुकानों के स्टाफ को कोविड के सम्बंध में जागरूक करते हुए हुए निर्देश दिया कि वह स्वयं भी मास्क का प्रयोग करे और बिना मास्क लगाए हुए ग्राहकों को अपने प्रतिष्ठानों में प्रवेश न दे।


जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए कि मास्क नही तो समान नही की नीति पर व्यापार किया जाए। साथ ही निर्देश दिए गए कि जो पम्फलेट कोरोना से बचाव के उपाय, टीकाकरण व बच्चों के टीकाकरण के सम्बंध में दिए गए है उनको अपने प्रतिष्ठानो पर चस्पा करे। दुकानों में आए हुए ग्राहकों से भी संवाद किया और जागरूक किया गया कि सोशल डिस्टनसिंग, मास्किंग का कड़ाई से अनुपालन करे।


अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे अगर टीकाकरण नही कराया है तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी केंद्र पर जा कर टीकाकरण कराए और कल से 15 वर्ष से 18 वर्ष तक कि आयु के बच्चों का भी टीकाकरण शुरू हो रहा है जिसके लिए पंजीकरण करते हुए खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित करें।


जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोरोना अभी गया नही, हमे अपनी सावधानियों को छोड़ना नही और अपनी सावधानियों के तहत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमें इस कोरोना को हराना है। साथ ही बताया कि कल 40 केंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

डीएम के साथ नगर आयुक्त श्रीअजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर मनोज अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी पूर्वी के0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती हिमांशु गुप्ता, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, महामंत्री व्यापार मंडल अमरनाथ मिश्रा, अध्यक्ष हज़रतगंज ट्रेडिंग एसोसिएशन विनोद पंजाबी, विवेक एबीसी अप्टिकल्स, वीरेंद्र खत्री, रोहित सुगनामल, लखन आहूजा मोतीमहल सहित अन्य उपस्थित रहे।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story