×

DM अभिषेक प्रकाश का बड़ा फैसला, सारे शॉपिंग मॉल, मंदिरों व बाज़ारों में खोले जाएंगे टीकाकरण केंद्र, हर बूथ पर लगेगा 1000 लोगों को टीका

कोविड टीकाकरण के लिए चल रही मोबाइल वैन को दो पालियों में चलाया जाए। पहली पाली सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से रात के आठ बजे तक रहेगी।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Divyanshu Rao
Published on: 12 Oct 2021 9:59 PM IST
DM Abhisekh Prakash
X

डीएम अभिषेक प्रकाश की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

लखनऊ: मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (DM Abhishek Prakash Kaun Hai) ने आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला टास्क फोर्स के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कोविड टेस्टिंग व कोविड टीकाकरण को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। डीएम ने लखनऊ के सारे शॉपिंग मॉल, प्रमुख मंदिरों व बाज़ारों में टीकाकरण केंद्र खोलने का फैसला लिया है। साथ ही, हर बूथ पर कम से कम 1000 लोगों को टीके लगाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अब त्यौहारों का मौसम आ गया है, ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

DM अभिषेक प्रकाश (dm abhishek prakash decision Lucknow) ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए दिये महत्वपूर्ण बातें व निर्देश:-

• विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस सैंपलिंग पर जोर दिया जाए।

• कोविड टीकाकरण के लिए चल रही मोबाइल वैन को दो पालियों में चलाया जाए। पहली पाली सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से रात के आठ बजे तक रहेगी।

• टीकाकरण का लक्ष्य हर बूथ पर प्रतिदिन 1000 किया जाए।

• दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोग त्यौहारों पर घरों में छुट्टी मनाने के लिए लौटेंगे, इसलिए ऐसे लोगों की फोकस सैंपलिंग की जाए।

• निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए, ताकि वह कोविड प्रभावित राज्यों जैसे- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाले लोगों की तत्काल सूचना दें। जिससे उनकी कोविड की जांच की जाए। यदि उनका कोविड का टीकाकरण नहीं हुआ है, तो उनका टीकाकरण करवाया जाए।

• जनपद के 24 सेक्टर में व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर बाजारों में कोविड टीकाकरण कैम्प लगवाकर टीकाकरण किया जाए।

• जिले के सभी शापिंग मॉल में अपराह्न एक बजे से रात के नौ बजे तक कोविड टीकाकरण केंद्र खोला जाए।

• चंद्रिका देवी मंदिर व अन्य प्रमुख मंदिरों में भी मंदिर प्रमुखों से बात कर व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ कोविड टीकाकरण केंद्र खोले जाएं।

• ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 4000-5000 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाये।

• दस्तक अभियान के तहत गृह भ्रमण के दौरान जिस भी टीम को किसी घर में ऐसा व्यक्ति मिले, जिसका कोविड का टीकाकरण नहीं हुआ है, तो इसकी तत्काल सूचना संबंधित सीएचसी पर दी जाए ताकि अगले ही दिन टीकाकरण की टीम वहाँ पर पहुँच कर उक्त व्यक्ति का टीकाकरण करे।

• जनप्रतिनधियों (सांसदों, विधायक, प्रधान, सभासदों) से समन्वय स्थापित कर उनके क्षेत्रों में टीकाकरण कैम्प लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जाए।

वैक्सीनेशन की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम. के. सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story