TRENDING TAGS :
मरीजों को राहत: लोहिया संस्थान में बनेगा 'एडवांस न्यूरो साइन्सेज सेन्टर', 24 घंटे मिलेंगी दवाएं
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मौजूद थे।
Lucknow News: गुरुवार को राजधानी के गोमती नगर (Gomti Nagar) स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) में एडवांस न्यूरो सेंटर (Advance Neuro Sciences Center) का शिलान्यास व नये रजिस्ट्रेशन हॉल और इमरजेंसी एचआरएफ (Emergency HRF)का उद्घाटन किया गया। नये रजिस्ट्रेशन हॉल के निर्माण से अब काउंटरों की संख्या 33 हो गई है। वहीं, इमरजेंसी एचआरएफ खुलने से मरीज़ों को 24 घण्टे दवाएं मिल सकेंगी।
एक साल के अंदर बनकर तैयार होगा 'एडवांस न्यूरो साइन्सेज सेन्टर'
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Medical Education and Parliamentary Affairs Minister Suresh Kumar Khanna) मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा, ''हमारी विनम्रता और मीठी बोली मरीज़ के लिए गोली का काम करती है। हमें मरीज़ के इलाज के साथ-साथ उसके प्रति अच्छा व्यवहार भी रखना चाहिए। संस्थान के किसी भी चिकित्सक, रेजीडेण्ट या कर्मचारी की ख्याति न सिर्फ उसकी होगी, बल्कि संस्थान की भी ख्याति होगी और संस्थान की ख्याति प्रदेश सरकार की भी ख्याति बनेगी। हमारी थोड़ी सी चूक कष्टदायक होगी।" उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि एक साल के भीतर एडवांस न्यूरो साइन्सेज सेन्टर का कार्य पूर्ण करें
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री संदीप सिंह (Minister of State Sandeep Singh) द्वारा यह उम्मीद की गई कि संस्थान अपने उद्देश्यों के दृष्टिगत मरीज़ों को विशिष्ट चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहे और समय की मांग को देखते हुये तकनीकी ज्ञानर्जन के प्रति भी जागरूक रहे। प्रदेश सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव एवं उपाध्यक्ष लोहिया संस्थान आलोक कुमार ने कहा कि मरीज अस्पताल में दुख के साथ आता है, यह हमारा कर्तव्य है कि हम इलाज से उसको कुछ सुकून दे पाये। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एडवांस न्यूरो साइन्सेज सेन्टर की कार्यदायी संस्था सेन्टर का निर्माण ससमय करेगी।
रजिस्ट्रेशन काउंटरों की संख्या हुई 33
संस्थान की निदेशक प्रो सोनिया नित्यानन्द ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि "न्यू रजिस्ट्रेशन हॉल का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद् द्वारा किया गया है। हॉल के निर्माण में 256.71 लाख रुपये लगे हैं।" उन्होंने बताया कि ''संस्थान में पूर्व में नौ रजिस्ट्रेशन काउंटर थे। न्यू रजिस्ट्रेशन हॉल के प्रारम्भ होने से यह संख्या अब बढ़कर 33 हो जायेगी। हॉल में मरीज़ों की सहायता एवं किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु पीआरओ डेस्क की भी सुविधा होगी।"
24 घण्टे खुला रहेगा इमरजेंसी HRF काउंटर
इमरजेन्सी एचआरएफ काउंटर ( Emergency HRF center) के बारे में निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि एचआरएफ काउंटर शुरू होने से मरीज़ों को दवाइयों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पडेगा। यह इमरजेन्सी एचआरएफ काउंटर 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।
एडवांस न्यूरोसाइंस सेन्टर बनने से हो सकेगी शोध
प्रो सोनिया नित्यानंद ने बताया कि "न्यूरोलॉजी व न्यूरोसर्जरी के अन्तर्गत एक ही छत के नीचे 24 घंटे विशिष्ट चिकित्सा और शोध हो सकेगा। ऐसा न्यूरोसाइंस सेन्टर उत्तर प्रदेश के किसी राज्यकीय चिकित्सालय, मेडिकल कालेज और चिकित्सा संस्थान में स्थापित नहीं किया गया, इसलिए डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एडवांस न्यूरो साइन्सेज सेन्टर की स्थापना से एक ही छत के नीचे समस्त मूल भूत सुविधाएं जन-मानस को प्राप्त हो सकेंगी।"
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021