TRENDING TAGS :
Lucknow University: इंजीनियरिंग के 26 छात्रों को मिला जॉब ऑफर, 4.5 लाख प्रतिवर्ष का उच्चतम पैकेज
Lucknow University: राजधानी लखनऊ में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में इंजीनियरिंग के 26 छात्रों को 4.5 लाख प्रतिवर्ष का उच्चतम पैकेज का जॉब ऑफर मिला है।
Lucknow University: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा 20, 21 और 23 अक्टूबर को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 26 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ। वर्चुसा सॉफ्टवेयर कंपनी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एक छात्र राजवीर सिंह का प्लेसमेंट एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 4.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। साथ ही, सेडकॉस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे कंप्यू टर साइंस इंजीनियरिंग के 19 छात्रों का (तनवीर हसन, अंशुमान राय, सुजाता यादव, मधुर जयसवाल, वत्सल मिश्रा, अमृता पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, अभिषेक ओझा, उत्कर्ष बाजपेई, विकास राठौर, सिद्धार्थ सिंह, शिव प्रकाश यादव, सौरभ कुमार कनौजिया, संकल्प राय, ऋतिक राय, प्रतीक शुक्ला, मो. आतिफ नईम, हर्षित कुमार श्रीवास्तव, भास्कर पंत) का चयन हुआ।
एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 4.2 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 02 छात्रों का (अमन कुशवाहा, ऋषभ गुप्ता), बीसीए के 03 छात्रों (यश श्रीवास्तव, निलेश कुमार, कृष्णम रस्तोगी) और एम.सी.ए के 1 छात्र (यश अग्रवाल) का चयन टेक्निकल एसेसमेंट, कोडिंग राउंड और टेक्निकल इंटरव्यू की प्रक्रिया को पास कर हुआ।
इंजीनियरिंग संकाय के डॉ हिमांशु पाण्डेय और सेडकॉस टेक्नोलॉजी की कैंपस रिक्रूटमेंट लीड नमराह खान द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी ने चयनित छात्रों को एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 4.2 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज ऑफर किया।
हॉस्टल के लिए इस तारीख तक करें आवेदन
विश्विद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि ''जो छात्र हॉस्टल को लेना चाहते हैं। वह जल्द से जल्द आवेदन करें। स्नातक के चयनित छात्रों के लिये 30 अक्टूबर और परास्नातक के चयनित छात्रों के लिये 6 नवम्बर अंतिम तिथि रखी गयी है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021