×

Lucknow University का सराहनीय कदम: अब नवांगुतकों को नहीं पड़ेगा भटकना, आसानी से मिलेगी मंजिल

Lucknow University News: एलयू प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के गाइड प्लान के गेट नंबर-1, 2, 4 और 5 पर लगाया गया है। इससे नये आने वाले छात्रों को अपना ब्लॉक या विभाग ढूंढने में आसानी होगी।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Shreya
Published on: 22 March 2022 7:57 PM IST
Lucknow University का सराहनीय कदम: अब नवांगुतकों को नहीं पड़ेगा भटकना, आसानी से मिलेगी मंज़िल
X

एलयू गाइडप्लान को देखता छात्र (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

Lucknow University News: राजधानी के लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से नये छात्रों के लिए, एक गाइड प्लान (LU Guide Plan) लगाया गया है। जो कि विश्वविद्यालय के गेट नंबर-1, 2, 4 और 5 पर लगाया गया है। इससे नये आने वाले छात्रों को अपना ब्लॉक या विभाग ढूंढने में आसानी होगी।

'अपना विभाग ढूंढने में होती है दिक्कत'

बीकॉम फर्स्ट ईयर के छात्र शिवम मौर्य (Shivam Maurya) ने बताया कि जब मैं एलयू में पहली बार आया। तो उस दिन सुबह मैं जल्दी आ गया था। जिसके बाद, मुझे अपना विभाग ढूंढने में दिक्कत हुई। उसके बाद, यदि आपको विभाग मिल भी जाता है। तो, फ़िर जिम, हॉस्टल और बाक़ी जगहों पर जाने में बड़ी परेशानी होती है।

गाइड प्लान को देखता छात्र (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

छात्रों के हित में लिया गया फ़ैसला

यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा लिए गए इस फैसले की डीन छात्र कल्याण डॉ. पूनम टण्डन सहित तमाम फैकल्टी स्टॉफ ने तारीफ़ की है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने भी इसकी सराहना की है। वहीं, प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि कई बार पूर्व में, नये छात्रों के द्वारा इस तरह की शिकायतें आई थीं। जिसके मद्देनजर, प्रशासन द्वारा यह कार्य किया गया है।

कई बार पहले भी लगाया गया है गाइड प्लान

यूनिवर्सिटी के कई लोगों से बातचीत में यह बात निकलकर सामने आई कि कई बार पहले भी इस तरह के मानचित्र रूपी बोर्ड लगाए गए थे। लेकिन, किसी न किसी कारण से वह टूट गए। या फ़िर उन्हें कोई निकाल ले गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story