×

Lucknow University Latest News: एलयू ने पीजी प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव, जानें परीक्षा की नयी डेट और नया समय

Lucknow University Latest News: सभी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षाओं की नई तारीख और समय की जानकारी विश्विद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर अपलोड कर दी गई है।

Krantiveer
Written By KrantiveerPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 28 Aug 2021 5:13 AM GMT
Lucknow University Latest News: एलयू ने पीजी प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव, जानें परीक्षा की नयी डेट और नया समय
X

Lucknow University Latest News: लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने पीजी प्रवेश परीक्षा के तारीखों में परिवर्तन कर दिया है। अब ये परीक्षा 6 सितम्बर को होगी। पहले ये परीक्षा 9 सितम्बर को होनी थी। लेकिन परीक्षा की तारीखों को लेकर आपत्ति जताई गयी थी। जिसके बाद इस कार्यक्रम में परिवर्तन कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा 6 सितम्बर को ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। सभी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षाओं की नई तारीख और समय की जानकारी विश्विद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in. के एडमिशन पेज पर अपलोड कर दी गई है। छात्र यहां से परीक्षा की नई डेट देख सकते हैं।

बता दें कि 6 सितम्बर को सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे एलएलएम, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा और दोपहर 03 से शाम 4:30 बजे- साइकोलॉजी, एमए/एमएससी इन योगा, एमवीए, एमएफए की प्रवेश परीक्षा होगी। 7 सितम्बर सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे डिफेंस स्टडीज, हिन्दी्, मध्य और आधुनिक भारतीय इतिहास, दर्शनशास्त्र, बीपीएड और दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे से केमिस्ट्री/फार्मासिटिकल केमिस्ट्री, फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, जियोलॉजी, राजनीति विज्ञान की परीक्षा होगी।

प्रवेश परीक्षा के तारीखों में परिवर्तन (file Photo) pic(social media)

8 सितम्बर सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे से बॉटनी/प्लांट साइंस साइंस/माइक्रोबायोलॉजी, इकोनॉमिक्सऔर दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे से एलएलबी, 9 सितम्बरसुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे से प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व, एप्लाइड ईकोनॉमिक्स, एप्लाइड जियोलॉजी, बीएलआईएससी, बायोकेमिस्ट्री, सीसीजेए, होमसांइस, पब्लिक हेल्थ, एमपीएड की प्रवेश और दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे तक एन्थ्रोपोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, कॉमर्स, कम्प्यूटर साइंस, ज्योतिर्विज्ञान, पब्लिक हेल्थ (कम्यूनिटी मेडिसिन) की प्रवेश परीक्षा होगी।

10 सितम्बर सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक अंग्रेजी, फोरेंसिक साइंस, हॉस्पिटल् एडमिनिस्ट्रेशन, मैथ्स, एजुकेशन दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे एन्वायरमेंटल साइंस, भूगोल, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, फिजिक्स/रीन्यूएबल एनर्जी, एमएलआईएससी, 11 सितम्बर सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे एमएड और दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे- सोशल वर्क, जूलॉजी की प्रवेश परीक्षा होगी। 13 सितम्बर सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक समाजशास्त्र, सांख्यिकी और दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे एमबी, एमटीटीएम की प्रवेश परीक्षाएं होंगी।

Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story