TRENDING TAGS :
Lucknow University: भोपाल गैस त्रासदी के मृतकों को किया गया याद, प्रो अनूप कुमार ने ओरिएंटेशन में 'भारत में समाज कार्य' पर दी जानकारी
Lucknow University: इसके प्रथम सत्र में समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अनूप कुमार ने स्टूडेंट्स को ''भारत में समाज कार्य एवं समाज कार्य शिक्षा का विकास" विषय पर जानकारी दी।
Lucknow University: राजधानी के लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) में गुरुवार को राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस मनाया गया। इसके अलावा, समाज कार्य विभाग द्वारा 7 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दूसरे दिन विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों पर जानकारी दी गई। जिसमें प्रोफेसर अनूप कुमार द्वारा 'भारत में समाज कार्य एवं समाज कार्य शिक्षा का विकास', प्रोफेसर डीके सिंह ने 'सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकार', डॉ. गरिमा सिंह द्वारा 'लैंगिक समानता व संवेदनशीलता' और डॉ. रूपेश कुमार ने 'क्षेत्र कार्य अभ्यास' पर स्टूडेंट्स को जानकारी दी।
सामाजिक न्याय और भारत में समाज कार्य' पर दी गई जानकारी
इसके प्रथम सत्र में समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अनूप कुमार ने स्टूडेंट्स को ''भारत में समाज कार्य एवं समाज कार्य शिक्षा का विकास" विषय पर जानकारी दी। उन्होंने भारत में समाज कार्य के उद्भव और शैक्षिक विकास पर प्रकाश डाला एवं उन्होंने समाज कार्य, सामाजिक सेवा और समाज कल्याण में अन्तर को भी समझाया। द्वितीय सत्र के वक्ता के रूप में प्रोफेसर डीके सिंह ने "सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकार'' विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने मुख्य रूप से समाज के उन मुददों पर प्रकाश डाला, जिनसे अन्याय एवं मानवाधिकारों के हनन् होने की सम्भावना होती है।
लैंगिक समानता और क्षेत्र कार्य अभ्यास पर हुई चर्चा
तृतीय सत्र में वक्ता डॉ. गरिमा सिंह द्वारा "लैंगिक समानता और संवेदनशीलता" पर चर्चा की गयीे और समाज में अपेक्षित लैंगिक भूमिकाओं के निर्वाह न होने पर समाज व परिवार में विघटन होने की स्थिति के बारे में बताया गया। चतुर्थ सत्र में डॉ. रूपेश कुमार द्वारा "क्षेत्र कार्य अभ्यास" विषय के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्रकार्य क्या है, इसकी विशेषतायें, आवश्यकतायें और क्षेत्रकार्य में आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, क्षेत्रकार्य अभ्यास में कार्यरत संस्थायें जैसे- बाल सुधार गृह, अनाथालय, विधवा आश्रय गृह, बृद्धाश्रम, अस्पताल के बारे में अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के सत्रों का संचालन सहायक प्रवक्ता ओमेन्द्र कुमार यादव द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस पर याद किये गए भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए लोग
राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा परिसर में 'स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान' कार्यक्रम किया गया। जिसमें डॉक्टर राकेश द्विवेदी ने स्वयंसेवकों को बताया कि भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए लोगों की याद में हम प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस मनाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कि स्वच्छ हवा, स्वच्छ जल, स्वच्छ वातावरण हमारी अच्छे स्वास्थ्य के लिए कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि किस प्रकार हम 3R (Reduce, Reuse, Recycle) के अभ्यास से अपने वातावरण को स्वच्छ, स्वस्थ और सतत बना सकते हैं। इसके बाद, कार्यक्रम में अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश द्विवेदी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रूपेश कुमार, डॉ राहुल पांडे एवं डॉक्टर मोहिनी गौतम और अन्य राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया।