×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow University News: 8 छात्रों को मिला कैंपस प्लेसमेंट, 14 अक्टूबर तक जमा करें सीट कन्फर्मेशन फीस, मंगलवार से बढ़ जाएगा टैगोर लाइब्रेरी का समय

लखनऊ यूनिवर्सिटी की टैगोर लाइब्रेरी (Lucknow University Tagore Library) का मंगलवार से समय बढ़ा दिया गया। अब टैगोर लाइब्रेरी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 11 Oct 2021 10:36 PM IST
Lucknow University
X

लखनऊ यूनिवर्सिटी (फोटोः सोशल मीडिया)

Lucknow University News: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में सोमवार को टैगोर लाइब्रेरी के समय में दो घण्टे की बढ़ोतरी की गई। वहीं, कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 छात्रों का चयन हुआ। नवीन परिसर में विधिक सहायता केंद्र द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 60 छात्रों ने रक्तदान किया। विश्विद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक स्तर के जिन छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी, वह ऑनलाइन सीट कन्फर्मेशन फ़ीस 14 अक्टूबर, 2021 तक अवश्य जमा कर दें।

मंगलवार से बढ़ जाएगा टैगोर लाइब्रेरी का समय

लखनऊ यूनिवर्सिटी की टैगोर लाइब्रेरी (Lucknow University Tagore Library) का मंगलवार से समय बढ़ा दिया गया। अब टैगोर लाइब्रेरी (tagore Library Timing) सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। बता दें कि पुस्तकालय के बढ़े हुए समय में छात्र-छात्राओं को केवल वाचनालय कक्ष की सुविधा उपलब्ध रहेगी । लाइब्रेरी पहले 4 बजे तक बंद हो जाती थी।

ऑनलाइन सीट कन्फर्मेशन फ़ीस 14 अक्टूबर , 2021 तक अवश्य जमा कर दें

प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि "चार वर्षीय बीएससी (मैथ्स) एनईपी और चार वर्षीय बीएससी (बॉयोलॉजी) एनईपी के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। अभ्यर्थी को अपनी लॉगइन आईडी (जो फार्म भरने के समय से उसे प्राप्त है) का प्रयोग करके अपने एलाटमेंट की जानकारी प्राप्त कर लें एवं ऑनलाइन सीट कन्फर्मेशन फ़ीस 14 अक्टूबर, 2021 तक अवश्य जमा कर दें एवं एलाटमेंट लेटर डाउनलोड कर लें।" उन्होंने कहा," अभ्यर्थी यदि अपग्रेडेशन चाहता है, तो सीट कन्फरमेशन फीस जमा करने के साथ ही अपग्रेड का अवश्य चयन करें। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर सम्बन्धित निर्देश अवश्य पढ़ लें।" गौरतलब है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) के सत्र 2021-22 स्नातक (UG Admission) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के अंतर्गत ऑनलाइन काउंसिलिंग में च्वाइस फिलिंग के रिज़ल्ट अभ्यर्थी के लागइन पर उपलब्ध करा दिए गये हैं।

इंजीनियरिंग संकाय के 8 छात्रों को मिला कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 छात्रों का चयन हुआ। इंफिनिसी सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड (स्वयं इन्फॉवेयर) कंपनी मे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 6 छात्रों-सुजाता यादव, अमृता पांडे, भास्कर पंत, मोहम्मद आतिफ नईम, संकल्प राय और विकास राठौर का और बी.सी.ए के 2 छात्रों-निलेश कुमार और अदिति राणा का सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर 3.6 लाख रूपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन डॉ हिमांशु पाण्डेय द्वारा व संचालन गौरव श्रीवास्तव, पवन राजावत, अंशु सिंह और डॉ ईशा सिंह द्वारा किया गया।

60 छात्रों ने किया रक्तदान

विधिक सहायता केंद्र लखनऊ विश्वविद्यालय ने ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और केजीएमयू के साथ मिलकर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो सीपी सिंह ने किया। शिविर में 60 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। कई विद्यार्थियों ने पहली बार रक्तदान करते हुए अपने आप को सहज महसूस किया। इस दौरान केजीएमयू, लखनऊ की ओर से डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, अजीत प्रताप और उनकी टीम मौजूद रही। ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन की ओर से सिटी प्रेसिडेंट मोहम्मद शाहिद, सीनियर मैनेजर अमन जायसवाल व अन्य मौजूद रहे।



\
Shweta

Shweta

Next Story