TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow University News: तुलसी वाटिका की स्थापना कर शुरू हुई बीफार्मा व डीफार्मा की कक्षाएं, इंजीनियरिंग के 20 छात्रों को विप्रो में मिली नौकरी

Lucknow University News: लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 20 छात्रों का चयन भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड में हुआ।

Shashwat Mishra
Published on: 22 Nov 2021 9:13 PM IST
Lucknow University News: तुलसी वाटिका की स्थापना कर शुरू हुई बीफार्मा व डीफार्मा की कक्षाएं, इंजीनियरिंग के 20 छात्रों को विप्रो में मिली नौकरी
X

Lucknow University News: सोमवार को राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के भैषजिक विज्ञान संस्थान (इन्स्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज) में सात तरह की तुलसी लगाई गई। इसके अलावा इंजिनियरिंग संकाय (Faculty of Engineering) के 20 छात्रों का चयन भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी विप्रो (Wipro) में हुआ। साथ ही, विश्विद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव (University spokesperson Durgesh Srivastava) ने जानकारी देते हुए बताया कि "25 नवम्बर को विश्विद्यालय परिसर में ही यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।"

सात तरह की तुलसी लगाकर बी. फार्मा और डी. फार्मा की कक्षाएं शुरू

यूनिवर्सिटी के भैषजिक विज्ञान संस्थान के हाल में निदेशक प्रोफेसर पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा पूजन एवं हवन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशक द्वितीय परिसर प्रो बीड़ी सिंह और फैक्ल्टी आफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी के इंचार्ज प्रो आरएस गुप्ता सहित बी.फार्मा एवं डी.फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र छात्राएं एवं शिक्षकगण सम्मिलित हुए। पूजन एवं हवन के कार्यक्रम के बाद निदेशक प्रो पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी व अध्यापकों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कोर्स की संक्षिप्त जानकारी दी गई। इसके बाद कक्षाऐं प्रारम्भ हुईं। साथ ही, इन्स्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में तुलसी वाटिका की स्थापना हुई। जिसमें सात प्रकार की तुलसी (तुलसीरामा, तुलसी, बन तुलसी, कपुर तुलसी, पानतुलसी हाइब्रिड तुलसी, लेमन तुलसी) के पौधे लगाए गए।


इंजीनियरिंग संकाय के 20 छात्रों का आईटी कंपनी विप्रो में हुआ प्लेसमेंट (placement in wipro)

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 20 छात्रों का चयन भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड में हुआ। विप्रो कंपनी में 20 छात्रों अजय प्रजापति, अमन कुशवाहा, अमृता पांडे, अरमान श्रीवास्तव, आशुतोष मौर्या, अविनाश सिंह, आयुष्मान दुबे, भास्कर पंत, दुर्गेश कुमारी, मो. आतिफ नईम, नितेश कुमार पाण्डेय, प्रतीक शुक्ला, पूर्णिमा सिंह, राजवीर सिंह, साक्क्षी पाल, संकल्प राय, शिवांश चित्रवंशी, सुजाता यादव, उत्कर्षा और विश्वान तिवारी का चयन प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर हुआ। कंपनी ने छात्रों को 3.5 लाख प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर किया। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन इंजीनियरिंग संकाय के डॉ हिमांशु पांडेय द्वारा किया गया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story