×

Lucknow University: डेढ़ दर्जन से ज्यादा PG कोर्सेज की बची सीटों पर हुआ सीट आवंटन, 10 नवम्बर तक जमा कर सकेंगे एमबीए की फीस

Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी में डेढ़ दर्जन से ज्यादा बचे PG कोर्सेज की सीटों का आज आवंटन हुआ, वहीं एमबीए की फीस 10 नवम्बर तक जमा कर सकेंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 10 Nov 2021 5:38 AM GMT
Lucknow University
X

 लखनऊ विश्वविद्यालय की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Lucknow News: मंगलवार को राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में परास्नातक पाठ्यक्रमों की बची हुई सीटों पर तीसरा सीट आवंटन किया गया। जिसमें एलएलबी (तीन वर्षीय), इकोनॉमिक्स सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा कोर्स शामिल हैं। वहीं, एमबीए कोर्स (MBA Course) के लिए फीस जमा करने की तारीख को भी बढ़ा दिया गया है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक- डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा कोर्सेज की फीस 13 नवम्बर को जमा होगी।

13 नवम्बर को जमा होगी डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा कोर्सेज की फीस

लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 प्रवेश के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों ने डिप्लोमा, पी जी डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा प्रोफीसिऐंसी कोर्सेज (PG Diploma and Advanced Diploma Proficiency Courses) के लिए आवेदन किया है, वह 13 नवम्बर, 2021 को फीस जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी को संबंधित विभाग में जाकर अपने अभिलेखों की जांच कराके आनलाइन फ़ीस जमा करना होगा। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि "अभ्यर्थियों के लिए समाज कार्य विभाग के राधाकमल मुखर्जी हाल में आनलाइन माध्यम से फीस जमा करने की व्यवस्था है।"

इन कोर्सेज के आवेदकों को जमा करनी है फीस:-

• डिप्लोमा इन प्रोफीसिएंसी इन फ़्रेंच

• सर्टीफिकेट प्रोफीसिएंसी इन फ़्रेंच

• प्रोफीसिऐंसी इन अरेबिक

• एडवांस डिप्लोमा इन अरेबिक

• पीजी डिप्लोमा इन लिंग्विस्टिक

• पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन

• पीजी डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग एंड जी आई एस

• पीजी डिप्लोमा इन योग

• पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन

• पीजी डिप्लोमा इन सोसल ड्यूटी एंड ह्यूमन राइट

एमबीए की फीस जमा करने की तारीख बढ़ी

विश्विद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिवर्सिटी परास्नातक प्रवेश के अन्तर्गत एमबीए के फर्स्ट एलॉटमेंट की फ़ीस जमा करने की तारीख 10 नवम्बर, 2021 तक बढ़ा दी गयी है। अभ्यर्थी अपने लॉग इन आईडी का प्रयोग करके अपनी फ़ीस जमा कर सकते हैं।

पोस्टग्रेजुएट की बची सीटों पर हुआ सीट एलॉटमेंट

विश्विद्यालय के पोस्टग्रेजुएट के जिन पाठ्यक्रमों में सीटें बची हुई थी, उन कोर्सेज में सीटों के सापेक्ष मेरिट के अनुसार तीसरा सीट आवंटन (3rd Allotment) कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी के लागइन पर 10 नवम्बर, 2021 से उपलब्ध है। वहीं, इन विषयों के लिए फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख 11 नवम्बर, 2021 रखी गई है।

ये हैं पाठ्यक्रम:-

• एलएलबी (तीन वर्षीय)

• इकोनॉमिक्स (Economics)

• एजुकेशन (Education)

• अंग्रेजी (English)

• एप्लाइड इकोनॉमिक्स (Applied Economics)

• केमिस्ट्री (Chemistry)

• फिजिक्स/ रिन्यूबल एनर्जी (Physics/ Renewable Energy)

• बायोकेमिस्ट्री (Biochemistry)

• बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology)

• भूगोल (Geography)

• जियोलॉजी (Geology)

• कंप्यूटर साइंस (Computer Science)

• मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Hospital Administration)

• पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Public Administration)

• एप्लाइड जियोलॉजी (Applied Geology)

• एमएससी इन एंथ्रोपोलॉजी (M.Sc. Anthropology)

• कॉमर्स (Commerce)

• एमएससी इन मैथमेटिक्स (M.Sc. Mathematics)

• पॉलिटिकल साइंस (Political Science)

• मास्टर इन पब्लिक हेल्थ (Master in Public Health)

• मास्टर इन पब्लिक हेल्थ (कम्युनिटी मेडिसिन) [Master in Public Health (Community Medicine)]

• मनोविज्ञान (Psychology)

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story