×

Lucknow University: 'सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन' का हुआ उद्घाटन, PG की प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र अपलोड करें मार्कशीट

लखनऊ विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में 'सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन' का हुआ उद्घाटन

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 8 Oct 2021 4:47 PM GMT
Lucknow University
X

लखनऊ विश्वविद्यालय की फाइल तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

Lucknow University: शुक्रवार को राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के भूगोल विभाग में 'सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन' का उद्घाटन डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन (DSW Prof. Poonam Tandon) द्वारा किया गया। इस वेंडिंग मशीन को जेंडर सेंसिटाइजेशन सेल (Gender Sensitization Cell) की पहल पर 'मिशन शक्ति कार्यकम' के अंतर्गत लगाया गया।

नाटक से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यकम की शुरुआत 'अदम्य नाट्य संस्था' की गुफ्तगू से हुई, जिसमें उसके सदस्यों ने खुल कर महिलाओं से जुड़े हुए ज्वलंत मुद्दों पर सीधा संवाद स्थापित किया। अरिंदम एवं अर्जुन ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया। अंत में रूबरू बैंड ने अपने गीतों से माहौल खुशनुमा बना दिया।


कार्यकम में डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रो एन के पांडेय, प्रो राकेश चंद्रा, डॉ अर्चना शुक्ला, डॉ प्रशांत शुक्ल, डॉ अनुपम सिंह, उर्वशी सिरोही, डॉ संजीव कुमार, डॉ अशोक कैथल, डॉ अल्पना बाजपेई, डॉ मीरा सिंह, डॉ गरिमा सिंह, डॉ अरुण द्विवेदी, आस्था यादव, डॉ लाल कृष्ण मिश्र, मयंक भारद्वाज ने आकर हौसला बढ़ाने का काम किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में डीन आर्ट्स प्रो शशि शुक्ल, कन्वेनर मिशन शक्ति प्रो मधुरिमा लाल एवं भूगोल विभाग की समन्यवक डॉ रोली मिश्र, जेंडर सेंसिटाइजेशन सेल की सदस्य माद्री ककोटी ने अपनी भागीदारी दी।


परास्नातक की प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र दें ध्यान

परास्नातक के अलग-अलग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा दे चुके छात्रों को 09 अक्टूबर तक अपनी मार्कशीट वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। विश्विद्यालय के प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो पंकज माथुर ने बताया कि "परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी है, वे अपने स्नातक के अंक एवं अंकतालिका (Marksheet) को अपने लॉग इन आईडी (Login ID) के माध्यम से 09 अक्टूबर तक अपने फॉर्म पर अपलोड कर दें।"

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story