×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Siddharthnath Singh: माया पर गरजे सिद्धार्थ नाथ, अब भी घोषणापत्र के लिए मायावती के पास कुछ बचा है क्या

Siddharthnath Singh News : बीजेपी प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Minister Siddharthnath Singh) ने बसपा सुप्रीमो मायावती के चुनावी घोषणा पत्र पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास अब कुछ नहीं बचा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 23 Nov 2021 6:27 PM IST
Mayawati Manifesto: Is Mayawati still left with her manifesto: Siddharth Nath
X

लखनऊ: मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और बसपा सुप्रीमो मायावती: डिजाईन फोटो- सोशल मीडिया

Minister Siddharthnath Singh News: प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Minister Siddharthnath Singh) ने बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास अब चुनावी घोषणापत्र (election manifesto) के लिए कुछ बचा ही नहीं है।

दलितों के नाम पर चार बार उन्होंने प्रदेश में शासन किया लेकिन दलितों के लिए किया कुछ नहीं, अलबत्ता दौलत की बेटी जरूर बन गयीं, जबकि मोदी और योगी सरकार दलितों, वंचितों और शोषितों को निशुल्क मकान, निशुल्क गैस व बिजली कनेक्शन, मुफ्त राशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के जरिये उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठा रही है। लिहाजा मायावती के पास अब घोषणापत्र के लिए कुछ बचा ही नहीं है ।

भाजपा सरकार में ही दलितों का सम्मान, सुरक्षा और विकास हो सकता है- सिद्धार्थनाथ सिंह

एक बयान में प्रदेश प्रवक्ता सिंह ने कहा कि घोषणा पत्र से फोल्डर पर आयीं मायावती को यह भान हो चुका है दलित समाज उनके दौलत के खेल को समझ चुका है । दलित समाज यह भी जान चुका है कि भाजपा सरकार (BJP Government) में ही उसका सम्मान, सुरक्षा और विकास का वर्तमान व भविष्य निहित है । इसी हताशा में मायावती के पैरों तले की जमीन खिसक चुकी है ।

बसपा के ब्राह्मण प्रेम पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया कटाक्ष

अब कहने को कुछ और नहीं बचा तो घोषणा पत्र से फोल्डर पर आ चुकी हैं । बसपा के ब्राह्मण प्रेम पर कटाक्ष करते हुए सिंह ने कहा कि कभी 'तिलक, तराजू और तलवार, इनको मारो जूते चार' का नारा देने वाली बसपा का ब्राह्मण प्रेम हाथी के दांत की तरह दिखावटी है। असलियत में मायावती का ब्राह्मण प्रेम एक परिवार तक सीमित है। बसपा सुप्रीमो को समझना चाहिए की काठ की हांड़ी बार -बार नहीं चढ़ती । इसे ब्राह्मण समाज बखूबी समझ चुका है ।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story