TRENDING TAGS :
Lucknow News: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा, शिक्षण संस्थानों में हिजाब आवश्यक नहीं, योगी सरकार की करी तारीफ
Lucknow News: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा हिजाब प्रकरण और विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र लखनऊ स्थित काफी हाउस में एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया। इस प्रेस कांफ्रेंस में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब की आवश्यकता नहीं है।
Lucknow News: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब प्रकरण अब देश के कई अन्य प्रदेशों तक पहुंच गया है। इसी के मद्देनज़र तमाम संगठन इस मामले में अपनी प्रतिक्रियाएं और विचार देते आ रहे हैं। ऐसे में सोमवार 21 फरवरी 2022 मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim National Forum) द्वारा हिजाब प्रकरण और विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र लखनऊ स्थित काफी हाउस में एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया। इस प्रेस कांफ्रेंस में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल (Muslim National Forum Chief National Convenor Mohammad Afzal) ने अपनी बात रखी।
मोहम्मद अफजाल (Chief National Convenor Mohammad Afzal) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मुस्लिम समाज किसी पार्टी का वोट बैंक नहीं, और जो लोग ऐसा समझते हैं वह गलत सोच रखते हैं। मोहम्मद अफजाल ने हिजाब प्रकरण पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि-"शिक्षण संस्थानों में हिजाब की आवश्यकता नहीं है। स्कूलों में छात्र भाई-बहन के जैसे रहते हैं इसलिए वहां पर्दा की कोई जरूरत नहीं है तथा छात्र-छात्राओं में समानता का भाव जागृत करने के लिए ही स्कूलों में ड्रेस अनिवार्य किया जाता है।"
इसी के साथ हिजाब प्रकरण को लेकर देशभर में फैले बवाल को लेकर मोहम्मद अफजाल ने कहा कि हिजाब पर बेवजह बवाल मचाया जा रहा है, पहले जो लड़कियां बिना हिजाब के आती थी वह भी अब अचानक हिजाब पहनकर क्यों आने लगीं।
मुस्लिम समाज किसी पार्टी का वोट बैंक नहीं
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim National Forum) के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल (Chief National Convenor Mohammad Afzal) ने कहा कि मुस्लिम समाज किसी पार्टी का वोट बैंक नहीं है। उत्तर प्रदेश में सपा बसपा व कांग्रेस को मुस्लिमों ने वोट दिया लेकिन मुस्लिमों की समस्याएं दूर नहीं हुईं। इन पार्टियों ने मुस्लिमों को केवल वोट बैंक समझा और मुस्लिमों की तरक्की व खुशहाली के लिए काम नहीं किया। इसी दौरान प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मुस्लिम समाज से शत प्रतिशत मतदान की अपील की है। मोहम्मद अफजाल ने कहा कि जो समाज के सभी वर्गों के हित के लिए,जो देश के विकास के लिए,राष्ट्र की सुरक्षा व समृद्धि के लिए काम करे उसे वोट करें।
योगी सरकार ने सबके हित में काम किया,गुण्डाराज खत्म किया : इस्लाम अब्बास
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim National Forum) के राष्ट्रीय संयोजक इस्लाम अब्बास (National Convenor Islam Abbas) ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सबके हित में काम करते हुए प्रदेशवासियों के लिए तमाम योजनाएं लागू की। तीन तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई।
इसी के साथ इस्लाम अब्बास (National Convenor Islam Abbas) ने कहा कि-"भाजपा सरकार में मुस्लिम सबसे सुरक्षित और खुश है। पहले आरक्षण के नाम पर अन्य राजनैतिक पार्टियां मुस्लिमों को गुमराह करने का काम करती थीं। इसलिए वोटों के सौदागरों से बचना चाहिए और मुस्लिम समाज को भाजपा का समर्थन करना चाहिए। पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भूमाफियाओं और गुण्डों को जेल का रास्ता दिखाया। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की और गुण्डा राज खत्म किया।"
निखत परवीन पर हमले की निन्दा
पिछले कुछ समय से गुण्डों ओर माफियाओं को संरक्षण देने वाली सरकार को लाने वाले लोग देश में सामाजिक और राष्ट्र निर्माण के लिए काम करने वाले लोगों को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है। इस्लाम अब्बास ने मुस्लिम मंच उत्तर प्रदेश की संयोजिका निखत परवीन पर हमले की कड़ी निन्दा की है। निखत परवीन पर 17 फरवरी के दिन लखनऊ में चौक चौराहे पर हमला हुआ था। हमलावरों ने निखत परवीन को धमकी दी थी कि जो कौम के खिलाफ काम करेगा उसको नेस्तनाबूद कर दिया जायेगा। निखत परवीन ने खुद पर हुए हमले की शिकायत करते हुए बताया था कि उनके ऊपर इससे पहले भी 18 जुलाई 2021 को भी हमला हो चुका है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।