TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow में डेंगू बरपा रहा कहर: गुरुवार को मिले 22 मरीज, 33 घरों को दिया गया नोटिस

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को 22 नए मरीज मिले हैं।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Shweta
Published on: 23 Sept 2021 8:51 PM IST
Dengue
X

डेंगू से संबंधित डिजाइन तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी में डेंगू (Dengue) और तेज़ बुखार (Viral Fever) के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को 16 नए मरीज मिले थे। वहीं, मंगलवार को 26 नए डेंगू के रोगी मिलने से हड़कंप मच गया। तो, आज यानी गुरुवार को 22 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है। रोज़ाना अस्पतालों की ओपीड़ी में आने वाले लोगों में भी तेज बुखार के रोगियों की तादाद बढ़ गई है।

बता दें कि लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी (Dr. Ajay Shankar Tripathi) ने बताया," आज अस्पताल की ओपीड़ी में चार नए डेंगू मरीज़ों की कार्ड टेस्ट के जरिये पुष्टि हुई है। अस्पताल से चार मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि एक मरीज़ को भर्ती किया गया है। वहीं, ओपीड़ी में तेज बुखार के रोज़ाना 70-80 मरीज़ आ रहे हैं। "

इन इलाकों में मिले 15 नए मरीज

डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि आज राजाजीपुरम, अलीगंज, इन्दिरानगर, रूचिखण्ड, आशियाना, मानकनगर आदि क्षेत्र में कुल 15 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गए।

बलरामपुर में 01 व सिविल अस्पताल में मिले 02 मरीज

पार्क रोड़ स्थित सिविल अस्पताल में गुरुवार को 49 लोगों का कार्ड टेस्ट किया गया। जिसमें से दो मरीज़ डेंगू पॉजिटिव पाए गए। वहीं, आज एक मरीज़ पुरुष वार्ड से डिस्चार्ज किया गया। तो, एक महिला फीमेल वार्ड में भर्ती है। जबकि, बलरामपुर अस्पताल में 38 लोगों का कॉर्ड टेस्ट किया गया, जिसमें से एक व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव मिला।

इन इलाकों का किया गया दौरा

जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल के निर्देशानुसार डिप्टी सीएमओ डॉ. के.पी. त्रिपाठी ( Dr. K.P. Tripathi) द्वारा त्रिवेणीनगर वार्ड का निरीक्षण किया गया। जबकि नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा त्रिवेणीनगर, कवि जयशंकर प्रसाद, दौलतगंज, अयोध्यादास-प्रथम, रूचिखण्ड, शंकरपुरवा-प्रथम वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। साथ ही आमजनों को डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी।

डेंगू से बचाव हेतु इन बातों का रखें ध्यान

• घर के आस-पास पानी जमा न हो।

• पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखें।

• कुछ अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सुखा दें एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग करें।

• पूरी बाह के कपडे पहनने की सलाह।

• बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें।

• मच्छर रोधी क्रीम लगाएं।

• मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।

33 घरों को दिया गया नोटिस

डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को कुल 1760 घरों व विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। कुल 33 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा सीफार संस्था द्वारा फैजुल्लागंज, दाऊदनगर क्षेत्रों में माइकिंग वाहन एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से क्षेत्रीय जनमानस को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया।



\
Shweta

Shweta

Next Story