×

Priyanka Gandhi News: महिला पुलिसकर्मियों को सेल्फी पड़ेगी महंगी, प्रियंका बोलीं मुझे भी मिले सजा

दरअसल प्रियंका गांधी आज लखनऊ से आगरा जा रही थीं उसी दौरान उन्हें लखनऊ पुलिस ने रोक लिया।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 20 Oct 2021 3:56 PM GMT
Priyanka Gandhi
X

प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेती लखनऊ पुलिस की महिला पुलिस कर्मी 

Priyanka Gandhi News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ इन दिनों महिला पुलिस कर्मियों (Lucknow ki mahila police karmiyo ne Priyanka Gandhi ke sath selfie li) का सेल्फी लेने का क्रेज सा चल पड़ा है। पहले सीतापुर फिर वाराणसी और अब आज (बुधवार) को लखनऊ की महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका को देखते ही अपने मोबाइल निकाले और सेल्फी लेने की होड़ लग गयी।

दरअसल प्रियंका गांधी (priyanka gandhi ka agra daura) आज लखनऊ से आगरा जा रही थीं उसी दौरान उन्हें लखनऊ पुलिस ने रोक लिया। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही महिला पुलिसकर्मी उनके साथ सेल्फी लेने में व्यस्त हो गई। अब यह सेल्फी लेना उनके गले की फांस बनता दिखाई दे रहा है।

पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई

प्रियंका के साथ सेल्फी लेने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और अब कहां जा रहा है कि जिन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान सेल्फी ली है उन पर कार्रवाई हो सकती है। कार्रवाई की खबरों के बीच प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर कहा है कि अगर उनके साथ सेल्फी लेना गुनाह है तो वह भी सजा के लिए तैयार हैं।

प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट

प्रियंका (priyanka gandhi ka Tweet ने अपने साथ महिला पुलिसकर्मियों की ली गई सेल्फी की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि 'खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं। अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता।

आगरा जाते वक्त प्रियंका को रोका गया

बता दें आज प्रियंका गांधी आगरा में अरुण बाल्मीकि की मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों से मिलने के लिए रवाना हुई तो लखनऊ पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कमिश्नरेट पुलिस ने धारा 144 और कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। कुछ घंटे हिरासत में रखने के बाद पुलिस ने उन्हें रिहा किया। उसके बाद प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि 'अरुण वाल्मीकि की मृत्यु पुलिस हिरासत में हुई। उनका परिवार न्याय मांग रहा है। मैं परिवार से मिलने जाना चाहती हूं। उप्र सरकार को डर किस बात का है? क्यों मुझे रोका जा रहा है। आज भगवान वाल्मीकि जयंती है, पीएम ने महात्मा बुद्ध पर बड़ी बातें की, लेकिन उनके संदेशों पर हमला कर रहे हैं'।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, Priyanka Gandhi, priyanka gandhi latest news, priyanka gandhi ka agra daura, priyanka gandhi ka agra daura news, priyanka gandhi ka agra daura news live, priyanka gandhi ka tweet, priyanka gandhi latest news, priyanka gandhi latest news hindi,priyanka gandhi breaking news hindi, priyanka gandhi lucknow,priyanka gandhi lucknow visit, priyanka gandhi lucknow today,priyanka gandhi lucknow today tweet,priyanka gandhi lucknow today tweet news,priyanka gandhi lucknow today tweet news in hindi,priyanka gandhi lucknow today tweet news in hindi live,priyanka gandhi lucknow today tweet news in hindi live news,priyanka gandhi lucknow today news in hindi,priyanka gandhi lucknow today news in hindi live

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story