×

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी अयोध्या पहुंचे, तो याद आई लखनऊ में बिताए अपने छात्र जीवन की

Pushkar Singh Dhami Ko Lucknow Ki Yaad : पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आए हैं।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Vidushi Mishra
Published on: 16 Oct 2021 8:31 PM IST (Updated on: 16 Oct 2021 8:46 PM IST)
Pushkar Singh Dhami in Ayodhya
X

अयोध्या में पुष्कर सिंह धामी (फोटो- सोशल मीडिया)

Pushkar Singh Dhami Ko Lucknow Ki Yaad : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या (ayodhya mein pushkar singh dhami) पहुँच कर रामलला के दर्शन (ayodhya mein ramlala ke darshan) किए। रविवार को धामी दिल्ली सेवा धाम ट्रस्ट की धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम व एक यज्ञ में भी शामिल होंगे।

इसके बाद वह 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मणिराम छावनी में मुलाकात करेंगे। फिर वह वापस देहरादून चले जाएगें। आज अयोध्या में उन्होंने लखनऊ और अयोध्या के पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं और छात्र जीवन के संगियों के साथ खूब बातें की ।

लखनऊ विश्वविद्यालय (Pushkar Singh Dhami Lucknow University) से अपनी पढाई पूरी करने वाले पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami Uttarakhand Ke Mukhyamantri) को अभी कुछ महीनों पहले ही उत्तराखंड का मुख्यमंत्री (pushkar singh dhami uttarakhand ke cm) बनाया गया है। दो दशक पहले अपने लखनऊ प्रवास के दौरान वह अक्सर अयोध्या जाते रहते थें।लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार अयोध्या में रामलला के दर्शन (ayodhya mein ramlala ke darshan) करने आए हैं।


अयोध्या में पुष्कर सिंह धामी (फोटो- सोशल मीडिया)

पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हनुमानगढ़ी

अपने दो दिवसीय दौरे के बौरान आज पहले दिन वह लगभग तीन बजे अयोध्या एयरपोर्ट (ayodhya mein pushkar singh dhami) पहुँचे। जहां उन्हे गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने यहां के पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर अतीत की बातें की। शाम को नया घाट पहुंचे जहां से चलकर हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि तक जाने वाली राम बारात में शामिल होते हुए पुष्कर सिंह धामी हनुमानगढ़ी पहुंचे।

हनुमानगढ़ी में उन्होंने विधि विधान के साथ दर्शन पूजन किया। हनुमानगढ़ी पीठ के महंत राजूदास की अगुवाई में पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। इसके बाद वह सीधे रामलला के दरबार में पहुंचे। उन्होंने पहले रामजन्म भूमि में रामलला की पूजा (ayodhya mein pushkar singh dhami) अर्चना की । फिर उस स्थान को देखने गए जहां रामलला का भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है।

अयोध्या में पुष्कर सिंह धामी (फोटो- सोशल मीडिया)

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और कहा कि मै जब लखनऊ में रहता (lucknow mein pushkar singh dhami) था तो अक्सर आया करता था पर उत्तराखंड के मुख्य सेवक के तौर पर पहली बार आया हूं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड महादेव की भूमि है । उत्तर प्रदेश भगवान श्रीराम की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami uttarakhand ke mukhyamantri) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश तेजी से विकास कर रहा है।

दुनिया में हमारे देश का मान सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेलवे लाइन, चारधाम, केदारनाथ पुनर्निर्माण, बदरीनाथ सौंदर्यीकरण महायोजना समेत तमाम परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story