×

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर सियासत गरम, अखिलेश का बीजेपी पर वार, बोले- 'राम राम जपना पराया माल अपना'

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार (15 नवंबर 2021) को राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उनका ये संबोधन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हो रहा है।

Rahul Singh Rajpoot
Report Rahul Singh RajpootPublished By aman
Published on: 15 Nov 2021 1:37 PM IST (Updated on: 15 Nov 2021 3:11 PM IST)
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर सियासत गरम, अखिलेश का बीजेपी पर वार, बोले- राम राम जपना पराया माल अपना
X

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party में आज सोमवार (15 नवंबर 2021) को एक बार फिर कई नेता शामिल हुए। इस दौरान कई छोटी पार्टियों का विलय भी हुआ। सपा प्रमुख ने कुमार हर्षित राजवीर की पुस्तक 'द सोशलिस्ट हीरो' का विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के बाद अखिलेश यादव ने जहां आज समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का आभार जताया, वहीं बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला।

अखिलेश यादव बोले, 'बीजेपी सरकार कल उनके एक और कार्य का उद्घाटन करने जा रही है। उन्होंने कहा, कि आधे-अधूरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। लेकिन क्या उन्हें मालूम है कि इसके निर्माण में कैसी गुणवत्ता बरती गई है।' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, कि 'इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में किसी भी मानक को पूरा नहीं किया गया। जो लोग इस रास्ते से यात्रा करेंगे उन्हें बैठे-बैठे पैर दर्द और कमर दर्द की शिकायत हो जाएगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए समाजवादी पार्टी सरकार ने जो मानक तय किए थे। इस सरकार ने उसके विपरीत कार्य किया है।

स्वास्थ्य का ध्यान रखकर ही यात्रा करें

सपा प्रमुख ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, कि 'अगर आप लोग एक्सप्रेस वे पर चलने जा रहे हों, तो कमर दर्द और पैर दर्द की समस्या आपको होगी। इसलिए आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखकर उस पर चलें।' उन्होंने कहा, कि बीजेपी सरकार का सबसे बड़ा अभियान शौचालय है, लेकिन इतने लंबे सड़क मार्ग के किनारे कहीं भी शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है। इसलिए पहले से ही सब कुछ करके उस पर जाइये।

हड़बड़ाहट में हो रहा उद्घाटन

अखिलेश यादव ने आगे कहा, कि 'जब उनकी सरकार आएगी तो 22 एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडी का बनाएंगे और बाजार स्थापित करेंगे। जिससे पूर्वांचल के लोगों को रोजगार मिले और वहां की गरीबी दूर हो सके। यह सरकार आधे अधूरे एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर चुनाव में जाना चाहती है, इसलिए उसे हड़बड़ाहट मची है।'

...मुख्यमंत्री जवाब दें

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'जिस कंपनी ने समाजवादी पार्टी के समय में टेंडर दिया था। उसे सस्ते के चक्कर में दूसरी कंपनियों को दे दिया गया। आज वही समाजवादी पार्टी द्वारा चुनी गई कंपनी भगवान राम का मंदिर और सरदार वल्लभभाई पटेल का स्टैचू बनाई है। अब बीजेपी सरकार को बताना चाहिए कि कौन सी कंपनी सही है।' उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो उन्हें पूछना चाहिए कि यह कैसे बनाया गया है। क्या इसके मानक पूरे किए गए हैं? मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए।

अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को दिया इशारा !

सपा प्रमुख ने अखिलेश यादव ने आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने कार्यकर्ताओं को इशारे में ही बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, कि मायावती की सरकार में जब उन्हें एक्सप्रेस वे पर जाने से रोका गया था, तो उनके कार्यकर्ता कंधे पर साइकिल रखकर एक्सप्रेस वे पहुंच गए थे और उस पर चला दिया था। उसी तरह हो सकता है उनके कार्यकर्ता कल भी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कंधे पर साइकिल लेकर पहुंचे और उसका उद्घाटन कर दें।

रथयात्रा को नहीं मिली इजाजत, क्षुब्ध

वहीं, गाजीपुर जिला प्रशासन की ओर से रथयात्रा को अनुमति न मिलने पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'गाजीपुर डीएम को बताना चाहिए कि कौन से बड़े अधिकारी के कहने पर वह इस रथयात्रा को इजाजत नहीं दे रहे हैं, जबकि उनके कार्यकर्ता सुबह से उनसे मिलने के लिए बैठे हुए हैं।' उन्होंने उन्होंने कहा कि यह रथयात्रा जरूर निकलेगी इसके लिए चाहे जो करना पड़े। बता दें, कि अखिलेश यादव की चौथे चरण की यात्रा गाजीपुर से शुरू होकर आजमगढ़, बलिया होते हुए प्रयागराज के रास्ते अमेठी होते हुए लखनऊ पहुंचनी है। लेकिन, प्रशासन की अनुमति मिलने के तक यह अधर में अभी लटकी हुई है। सपा प्रमुख ने कहा, जिला प्रशासन को बताना चाहिए कि आखिर क्या कारण है, जहां पर प्रधानमंत्री आ रहे हैं ,वहां से आजमगढ़ की दूरी 100 किलोमीटर से ज्यादा है। तो, फिर डर कैसा।

चुनाव आया तो होने लगे झूठे वादे

अखिलेश यादव ने कहा, कि चुनाव आया है तो यह सरकार फिर से झूठे वादे कर रही। पिछली बार जो वादे किए थे वह एक भी पूरा नहीं किया। महंगाई, बेरोजगारी, किसान, युवा सभी सरकार से परेशान हैं। आज गैस सिलेंडर के दाम कहां है उस पर यह सरकार बात नहीं करती। किसान परेशान हैं आंदोलन कर रहे हैं। युवा बेरोजगार टहल रहा है उनके रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है। अब 2022 का चुनाव है तो सरकार फिर से झूठे वादे कर रही है लेकिन इस बार जनता इनकी बातों में नहीं आने वाली है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।




aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story