TRENDING TAGS :
UP Election 2022 : अपर्णा के BJP में जाने की अटकलों पर शिवपाल की नसीहत, 'पार्टी में काम करें...फल मिलता है'
उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के मद्देनजर बीते कई दिनों से यूपी के बड़े राजनीतिक परिवार समाजवादी पार्टी की छोटी बहू अपर्णा यादव के एक बार फिर BJP में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के मद्देनजर बीते कई दिनों से यूपी के बड़े राजनीतिक परिवार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। बीते कई दिनों से खासकर सोशल मीडिया में अपर्णा के बीजेपी ज्वाइन (Join BJP) करने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। लेकिन, इन्हीं अटकलों के बीच उसी परिवार के एक अन्य वरिष्ठ सदस्य ने उन्हें सपा के साथ बने रहने की नसीहत दी है।
बता दें, कि जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, ये बातें पिछले 5 सालों में कई बार हो चुकी हैं। फिलहाल, इन अटकलों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ((PRAGATISHEEL SAMAJWADI PARTY)) के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने मुलायम सिंह (Mulayam Singh) परिवार की 'छोटी बहू' को सलाह दी है, कि वो समाजवादी पार्टी में ही रहें और काम करें। उन्होंने कहा, 'अभी उन्हें (अपर्णा को) बहुत कुछ सीखना है।'
'राजनीति में एकदम से कुछ नहीं मिलता'
शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में ये बातें कही। मीडिया से बात करते हुए अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के बीजेपी में जाने संबंधी बातें सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो रही चर्चाओं के बारे में जब शिवपाल यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा, कि 'वैसे इस बारे में वही जवाब दे सकती हैं। लेकिन, हमसे राय मांगी जाएगी तो हम यहीं कहेंगे कि उन्हें सपा में रह कर काम करना चाहिए।' शिवपाल बोले, कि 'राजनीति में एकदम से कुछ नहीं मिलता है। पार्टी में पहले उन्हें काम करना चाहिए और फिर फल मिलता है।'
कई मौकों पर कर चुकी हैं सीएम योगी की तारीफ
दरअसल, अपर्णा यादव कई अलग-अलग मौकों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं। इसलिए इन बातों को गाहे-बगाहे हवा मिलती रही है। बता दें, कि अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी हैं। अपर्णा सामाजिक कार्य करती हैं। वो लखनऊ कैंट (Lucknow Cantt seat) से समाजवादी पार्टी के टिकट पर साल 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं।
अखिलेश हमारे नेता, साइकिल निशान पर लड़ेंगे हम लोग
मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, कि उन्होंने 'अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अपना नेता मान लिया है। टिकट के लिए सब कुछ उन्हीं पर छोड़ा है। टिकट केवल जीत सकने वाले कैंडिडेट को ही दिया जाएगा। किसे देंगे ये वही (अखिलेश) तय करेंगे। हमारा इसमें कोई राय नहीं है।'
सपा के चिह्न पर ही लड़ेंगे चुनाव
वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कि 'उनकी पार्टी को नया चुनाव चिन्ह मिला है। अब चुनाव में समय कम है। अब इसका प्रचार जनता के बीच नहीं कर पाएंगे। इसलिए सपा के चिन्ह पर ही हमारे लोग चुनाव लड़ेंगे।' शिवपाल यादव ने आगे कहा, कि बीजेपी को पहले से पता था कि रैलियों पर रोक लगने वाली है। इसलिए उसने पहले रैलियां कर लीं। वर्चुअल रैलियों की तैयारी भी कर ली।