×

UP Board 10th-12th Result 2022: CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, जल्द जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

UP Board 10th-12th Result 2022: CM योगी बोले, यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा होगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम समय से जारी करे। इसकी पूर्व सूचना अभिभावकों को जरूर दी जाए।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 15 Jun 2022 12:15 PM IST
cm yogi in Rampur today
X

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: Photo - Social Media

UP Board 10th-12th Result 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने कहा है, कि यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा होगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम समय से जारी कर दिया जाए। इसकी पूर्व सूचना अभिभावकों एवं परीक्षार्थियों को जरूर दी जाए।

वहीं दूसरी तरफ, सीएम योगी ने कहा कि, 'आज जबकि देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर कोविड केस (Covid cases) में बढ़ोतरी हो रही है। उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) न्यूनतम बनी हुई है। फिर भी बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क रहना होगा।'

कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.23 फीसदी

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी मात्र 0.03 प्रतिशत रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी 0.23 फीसदी रही है। कुल एक्टिव केस की संख्या 1,645 है। इसमें 1,563 लोग घर पर उपचार करवा रहे हैं। वहीं, 29 लोग अस्पतालों में चिकित्सकों की निगरानी में हैं। विगत 24 घंटों में 86 हजार से अधिक टेस्ट किए गए और 318 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 178 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

'18+' युवाओं को लगी कम से कम एक डोज

यूपी सीएम ने कहा, 11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण (covid vaccination) करने के साथ उत्तर प्रदेश कोविड टेस्टिंग (covid testing) में देश में शीर्ष स्थान पर है। प्रदेश के 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है। जबकि, 94.79 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक लग चुकी है। 15-17 आयु वर्ग के 98.72 प्रतिशत किशोरों को पहली और 82.5 प्रतिशत को दोनों खुराक मिल चुकी है। इसी प्रकार, 12 से 14 आयु वर्ग के 92 प्रतिशत से अधिक बच्चों को टीके की पहली डोज तथा 52 प्रतिशत को दोनों डोज दी जा चुकी है। 18 वर्ष आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी की अपेक्षा है।

बूस्टर डोज के महत्व को समझाएं

बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए। 12 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को दूसरी डोज देने में तेजी की जरूरत है। एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के बेड़े में और बढ़ोतरी आवश्यक है। सभी मोबाइल मेडिकल वैन चालू रहें। इनका रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखे जाने के लिए तकनीकी सहयोग लिया जाना चाहिए।

ट्रॉमा सेंटर की सुविधाएं हों और बेहतर

योगी आदित्यनाथ कि, प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं को और बेहतर किए जाने की जरूरत है। लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की ट्रॉमा क्षमता को और बढ़ाए जाने की जरूरत है। नव स्थापित मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सुविधाओं को बेहतर रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

ग्रामीण क्षेत्रों में 'कानपुर मॉडल' पर दें कार्ययोजना

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, कि 'ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के लिए आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने एक मॉडल तैयार किया है। इसका अध्ययन करते हुए बेहतर कार्ययोजना तैयार कर पेश करें।'

गेहूं खरीद 30 जून तक जारी रखें

योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि 'किसानों के हित संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए गेहूं खरीद की प्रक्रिया आगामी 30 जून तक जारी रखा जाए। क्रय अवधि बढ़ाने का आदेश तत्काल प्रभावी करें। आगामी दिनों में मानसून बारिश की संभावना को देखते हुए खरीदे जा रहे गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।'

आकाशीय बिजली से बचाव के लिए दिया मंत्र

सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि, 'आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हर साल अनेक लोगों की असमय मृत्यु होती है। समय से लोगों को अलर्ट किया जा सके, इसके लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बेहतर समन्वय के साथ तकनीकी प्रबंध करने के लिए संयंत्रों तथा सूचना तंत्र शीघ्र लागू किए जाने की जरूरत है।'

ANM भर्ती पर भी बोले योगी

साथ ही, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ये भी कहा, कि '9000 से अधिक एएनएम (ANM) की नियुक्ति की जारी प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराएं। यह राज्य सरकार के प्रथम 100 दिवस की कार्ययोजना में सम्मिलित है। चयन प्रक्रिया में शुचिता और पारदर्शिता बनी रहे। योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर जल्द उन्हें नियुक्ति दी जाए।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story