TRENDING TAGS :
UP Corona Update: यूपी में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 4 हजार से अधिक नए केस सामने आए, लखनऊ में भी 500 से अधिक नए कोरोना संक्रमित
राजधानी लखनऊ में भी 537 केस मिले हैं। इन 24 घण्टों में पूरे प्रदेश में एक मृत्यु हुई है।
UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 2 लाख 19 हजार 256 सैम्पल लिए गए, जिसमें 4228 नये संक्रमित सामने आए। इससे राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 12327 है। वहीं, राजधानी लखनऊ में भी 537 केस मिले हैं। इन 24 घण्टों में पूरे प्रदेश में एक मृत्यु हुई है। ग़ौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नये वैरिएंट 'ओमिक्रोन' को लेकर नियमों को सख़्त किया है। अभी तक यूपी के 10 जिलों से ओमिक्रोन के 34 केस मिल चुके हैं।
राजधानी में मौजूदा समय में 1100 से अधिक एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को 537 संक्रमितों के मिलने से लखनऊ दहशत का माहौल बन गया है। सबसे ज़्यादा केस अलीगंज व चिनहट इलाके में हैं। दोनों जगह क्रमशः 118 व 80 मरीज़ मिले। बता दें कि, 1000 से ऊपर एक्टिव मरीज़ होने की वजह से यहां स्विमिंग पूल, जिम और वॉटर पार्कों को बंद कर दिया गया है। साथ ही, खुले स्थानों पर आयोजित शादी समारोहों में मात्र 50 व्यक्तियों को बुलाने की इजाजत होगी। इसके अलावा, उन्हें कोविड़ हेल्प डेस्क बनानी होगी और कोरोना नियमों का पालन करना होगा।
बीते छः दिनों में मिले हैं 7000 से अधिक नये केस
यूपी में कोरोना वायरस कहर बरपाए रहा है। पिछले छः दिनों का आंकड़ा देखें, तो 7161 नये मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 1 जनवरी को 383, 2 जनवरी को 552, 3 जनवरी को 572, 4 जनवरी को 992, 5 जनवरी को 2038 और 6 जनवरी को 3121 नये केस सामने आए थे।
• 1 जनवरी-- 383
• 2 जनवरी-- 552
• 3 जनवरी-- 572
• 4 जनवरी-- 992
• 5 जनवरी-- 2038
• 6 जनवरी-- 3121