TRENDING TAGS :
UP: 19 नए कोरोना संक्रमित, CM योगी ने कहा- 'स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर करें बुखार के मरीजों की पहचान'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने बैठक में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
लखनऊ: बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने बैठक में कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का कड़ाई से पालन कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
अगस्त में 2.47 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन
इस बैठक में सीएम को अवगत कराया गया कि टेस्टिंग और टीकाकरण (Testing and Vaccination) में उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष स्थान पर है। केवल अगस्त माह में 2.47 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लोगों ने प्राप्त की है। विगत 24 घंटे में 15,64,168 लोगों ने वैक्सीन का 'सुरक्षा कवच' लिया है। प्रदेश में अब तक 7.25 करोड़ से अधिक कोविड-19 टेस्ट संपन्न हो चुके हैं। इसी प्रकार, 31 अगस्त तक 7.31 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश में 6.14 करोड़ से अधिक नागरिकों ने टीके की सिंगल डोज प्राप्त कर ली है।
प्रदेश में 19 नए संक्रमित
मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया कि प्रदेश के 27 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। विगत 24 घंटे में हुई 2,08,106 सैंपल की टेस्टिंग में 64 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया। शेष में मात्र 19 नए संक्रमित पाए गए। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 250 है।
07 से 16 सितंबर तक प्रदेशव्यापी सर्विलांस कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'बदलते मौसम को देखते हुए बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने की आशंका है। कई जिलों में लोग वायरल बुखार से प्रभावित हो रहे हैं। आगामी 07 से 16 सितंबर तक प्रदेशव्यापी सर्विलांस कार्यक्रम आयोजित किया जाए।' उन्होंने कहा कि 'स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित/कोविड के लक्षण वाले लोगों की पहचान करें। 45 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन की एक भी डोज न ली हो, उनकी सूची बनाएं। उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाए।