×

UP Election 2022: लखनऊ में आज 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 9 विधानसभा की सीटों पर आजमाइश

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। सूबे के 9 जिलों की 60 सीटों पर आज चौथे दिन 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे और 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Deepak Kumar
Published on: 31 Jan 2022 5:41 PM IST
UP Election 2022
X

UP Election 2022: लखनऊ में आज 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के चौथे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। सूबे के 9 जिलों की 60 सीटों पर आज चौथे दिन 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे और 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सात फरवरी तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे और चौथे चरण की सभी 60 सीटों पर 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

इन उम्मीदवारों ने भरे आज नामांकन

इसमें आज सरोजनीनगर सीट से बसपा पार्टी के उम्मीदवार जलीश खान ने किया नामांकन। वहीं, लखनऊ कैंट सीट से बसपा पार्टी के प्रत्याशी अनिल पाण्डेय नामांकन किया। उधर, लखनऊ मलीहाबाद सीट से बसपा प्रत्याशी जगदीश रावत ने नामांकन किया।


वहीं, दूसरी ओर लखनऊ मोहनलालगंज सीट से बसपा प्रत्याशी दिवेंद्र कुमार पासी ने नामांकन किया। लखनऊ उत्तरी विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सरवर मलिक ने नामांकन किया। उधर, लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आलोक सिंह ने नामांकन किया।


लखनऊ उत्तरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अमित त्यागी ने नामांकन किया। लखनऊ उत्तरी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सिंह ने नामांकन किया। वहीं, लखनऊ मोहनलालगंज सीट से आम जनता पार्टी के बृजेश कुमार विक्रम ने नामांकन किया।


लखनऊ मलीहाबाद सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अक्षय लाल और लखनऊ पूर्वी विधानसभा से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी नैमिश प्रताप नारायण सिंह ने नामांकन किया। लखनऊ कैंट सवार से जनसत्ता दल के प्रत्याशी दुर्गेश सिंह ने नामांकन किया।


9 जिले की 60 सीटें शामिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में रुहेलखंड से लेकर तराई बेल्ट, अवध और बुंदेलखंड तक के 9 जिलों की सीटें शामिल है।


इस चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले की कुल 60 सीटें पर चुनाव होंगे. इसमें 16 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story