×

UP Election 2022 : अखिलेश बोले- 'ये ओपिनियन पोल नहीं, ओपियम पोल', ...मैं केशव मौर्य को हराऊंगा

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ये ओपिनियन पोल' नहीं, बल्कि ओपियम (अफीम) पोल है।

aman
By aman
Published on: 25 Jan 2022 9:48 AM IST (Updated on: 25 Jan 2022 9:55 AM IST)
UP Election 2022 : अखिलेश बोले- ये ओपिनियन पोल नहीं, ओपियम पोल, ...मैं केशव मौर्य को हराऊंगा
X

अखिलेश यादव (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक) 

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ये ओपिनियन पोल' (Opinion Poll) नहीं, बल्कि ओपियम (अफीम) पोल है। एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अखिलेश ने ओपिनियन पोल सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने समाचार चैनल एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, कि 'चुनाव के पहले ये ओपिनियन पोल नहीं, बल्कि ओपियम (अफीम) पोल है।' उन्होंने बीजेपी पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा, कि 'जनता बीजेपी के खिलाफ खड़ी है। इस पार्टी के विधायकों को पीटा जा रहा है। उन्हें गांवों से लोग खदेड़ रहे हैं। यही नहीं उप मुख्यमंत्री को भी उनके निर्वाचन क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ रहा है।'

ओपिनियन पोल पर लगे बैन

दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजकल चुनाव से पहले हो रहे ओपिनियन पोल से खासे खफा हैं। उन्होंने टीवी चैनल से बात आगे बढ़ाते हुए कहा, कि 'एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया। ऐसे में इन ओपिनियन पोल को कैसे सच माना जा सकता है। अखिलेश बोले, हम मांग करते हैं कि इन पर (ओपिनियन पोल पर) बैन लगाया जाए।'

बीजेपी के विधायक कूटे जा रहे

अखिलेश यादव ने टीवी चैनलों पर भी निशाना साधा। कहा, ये (टीवी चैनल) भारतीय जनता पार्टी से महंगाई पर, बेरोजगारी पर सवाल नहीं पूछते हैं।' साथ ही उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये दंगे की बात करते हैं। ये नहीं बता रहे हैं कि इनके विधायक कूटे-पीटे जा रहे। हालत ये है कि बीजेपी के लोग प्रचार तक नहीं कर पा रहे।'

बीजेपी के स्टूडियो पहले से तैयार थे

वहीं, राजनीतिक रैलियों (political rallies) पर चुनाव आयोग (Election commission) की रोक से संबंधित सवाल पर अखिलेश यादव कहते हैं, 'बीजेपी ने वर्चुअल रैली (virtual rally) की तैयारियां पहले से कर रखी थी। बीजेपी के स्टूडियो पहले से तैयार थे। क्योंकि, बीजेपी को पहले से पता था?' हालांकि, अपनी बात में अखिलेश स्पष्ट करते हैं कि वो चुनाव आयोग पर सवाल खड़े नहीं कर रहे हैं।

'मैं तो सीडीएस जनरल रावत की बात कोट कर रहा था'

अब एक महत्वपूर्ण सवाल जो आजकल सुर्खियों में है, वो अखिलेश यादव द्वारा पाकिस्तान को लेकर दिए उनके बयान पर। इस मुद्दे पर बीजेपी द्वारा घेरे जाने के सवाल पर अखिलेश कहते हैं, 'ये पाकिस्तान की बात कर रहे हैं। मेरे बयान को सुनिए। मैंने पाकिस्तान पर वही बोला जो पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ बिपिन रावत ने कहा था। जनरल बिपिन रावत जी ने कहा था, कि चीन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है। क्या मैं बिपिन रावत जी को कोट नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, बीजेपी वालों को जनरल रावत का बयान पढ़ना चाहिए। उनकी सरकार ने ही जनरल रावत को पहला सीडीएस बनाया था।'

ये बहुत ट्वीट करते हैं

वहीं, यूपी केडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा समाजवादी पार्टी पर दंगाइयों और अपराधियों को टिकट देने के आरोपों पर अखिलेश बोले, 'मैं केशव मौर्य को हराऊंगा। ये बहुत ट्वीट करते हैं। मैं ख़ुद जाकर सिराथू में प्रचार करूंगा। साइकिल लेकर वहां जाऊंगा। केशव मौर्य स्टूल वाले उप मुख्यमंत्री हैं। मौर्य ने पिछड़ों का अपमान कराया है। उन्हें डर लग रहा है, कि सपा उनके खिलाफ कोई मजबूत उम्मीदवार न उतार दे।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story