TRENDING TAGS :
UP Election 2022 : कांग्रेस के हिंदुत्व कार्ड पर बीजेपी का तंज, कहा- चुनाव आया प्रियंका ने भेष बदल डाला
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर प्रियंका और सोनिया गांधी का एक कार्टून वाला पोस्टर ट्वीट करते लिखा है, "रखे व्रत, लगाए जयकारे, पहनी रुद्राक्ष की माला, यूपी में चुनाव आते ही प्रियंका ने भेष बदल डाला"।
UP Election 2022 : यूपी विधानसभा का चुनाव नजदीक है लिहाजा वार और पलटवार का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मिशन 2022 को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं, वह जिस तरह से किसानों के मुद्दे को उठा रही हैं और हिंदुत्व की राह पर चल रही हैं, उससे बीजेपी की बेचैनी बढ़ती दिखाई दे रही है। बीजेपी ने उन्हें घेरने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया है। यूपी बीजेपी ने प्रियंका का एक कार्टून वाला पोस्टर जारी कर उनके हिंदुत्व वाले चोले पर तंज कसा है।
यूपी बीजेपी ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर प्रियंका और सोनिया गांधी का एक कार्टून वाला पोस्टर ट्वीट करते लिखा है, "रखे व्रत, लगाए जयकारे, पहनी रुद्राक्ष की माला, यूपी में चुनाव आते ही प्रियंका ने भेष बदल डाला" इस कार्टून वाले पोस्टर में प्रियंका गांधी अपने को आईने में देखकर भगवा रंग में पुताई कर रही हैं।
उनके पीछे उनकी मां सोनिया गांधी खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं । वह मां से कह रही हैं बस मां चुनाव तक, पोस्टर में नीचे लिखा गया है, हिंदुत्व के रास्ते पर कांग्रेस, प्रियंका का व्रत, मां दुर्गा के जयकारे और रुद्राक्ष की माला।
बता दें भारतीय जनता पार्टी का यह तंज प्रियंका गांधी की 10 अक्टूबर को वाराणसी में हुई रैली को लेकर है। प्रियंका ने अपनी रैली की शुरुआत और दुर्गा मां के जयकारे के साथ किया था। उससे पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन भी किए थे। इसी को लेकर बीजेपी ने यह हमला बोला है कि चुनाव आते ही कांग्रेस का हिंदुत्व जाग जाता है।
मौन व्रत में भी दिखाई दिया था रुद्राक्ष की माला
बता दें सोमवार को देश, प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मौन व्रत रखकर लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया था। राजधानी लखनऊ में प्रियंका ने गांधी प्रतिमा के सामने घंटे भर मौन व्रत रखा था। यहां भी उनके गले में लंबी रुद्राक्ष की माला आकर्षण का केंद्र थी। प्रियंका के गले में यह माला बाहर लटकती हुई दिखाई दे रही थी।
वीडियो जारी कर विपक्ष पर वार
इसके अलावा बीजेपी ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें कांग्रेस के हिंदुत्व अखिलेश यादव सहित तमाम विपक्षियों पर निशाना साधा गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा है,"आल्हा गायन शैली में इन 'चुनावी-हिन्दू-नेताओं' के लिए दो पंक्तियां कुछ ऐसी होती...अवसरवादी ढोंगी आए, मंदिर के यों चक्कर लगाए ... तिलक लगा के घूम रहे हैं, लागत है चुनाव पास आए।"
प्रियंका की सक्रियता से विपक्ष में खलबली
जाहिर है जिस तरह से चुनाव के पहले प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश में सक्रियता बढ़ी है।॥लखीमपुर हिंसा को लेकर उन्होंने बीजेपी समेत विपक्ष को पीछे धकेला है । बीजेपी के साथ सपा और बहुजन समाज पार्टी कि माथे पर शिकन साफ देखी जा सकती है।