TRENDING TAGS :
UP Election 2022: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने बढ़ाया प्रसारण समय, दलों को ब्रॉडकास्टिंग के लिए मिले इतने मिनट
UP Election 2022: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 महामारी के कारण सभी राजनैतिक दलों के प्रसारण समय को बढ़ा दिया है।
UP Election 2022: कोविड-19 महामारी (coronavirus) के कारण विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में अभी तक डिजिटल प्रचार प्रसार (digital promotion) चल रहा है। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनैतिक दलों के प्रसारण समय को बढ़ा दिया है। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रसार भारती (भारत का लोक सेवा प्रसारक) दूरदर्शन केन्द्र (डीडी न्यूज यूपी), लखनऊ, आकाशवाणी (ऑल इण्डिया रेडियो), लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचनके संबंध में प्रचार-प्रसार के लिए निर्वाचन कार्यालय सभाकक्ष में चुनाव प्रसारण (Election Campaign) समय का आवंटन ड्रॉ द्वारा किया गया। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को चुनाव प्रसारण के लिए ब्राडकास्टिंग एवं टेलीकास्टिंग के लिए अलग-अलग कुल 1798 मिनट का समय आवंटित किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 महामारी के कारण सभी राजनैतिक दलों के प्रसारण समय को बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि सभी राजनैतिक दलों को प्रचार-प्रसार के लिए ब्राडकास्टिंग एवं टेलीकास्टिंग के लिए अलग-अलग कुल 1798 मिनट का समय दिया गया है, जिसमें सभी दलों को 10 मिनट के अंदर का स्लॉट आवंटित किया गया है। इस प्रसारण समय में एआईटीसी (ऑल इण्डिया त्रृृणमूल कांग्रेस) को 90 मिनट, बीएसपी को 307, बीजेपी को 478, सीपीआई को 92, सीपीआई (एम) को 90, कांग्रेस को 151, एनसीपी को 90, एनपीपी को 90, आरएलडी को 107 तथा सपा को 303 मिनट का समय आवंटित किया गया।
दूरदर्शन केन्द्र (डीडी यूपी) पर 5 फरवरी से 5 मार्च तक प्रसारण होगा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सातों चरणों को कवर करते हुए दूरदर्शन केन्द्र (डीडी यूपी) पर 5 फरवरी से 5 मार्च तक 16 दिन का प्रसारण होगा, जो अपराह्न एक बजे से 3 बजे तक किया जायेगा। इसी तरह आकाशवाणी पर 14 दिन का प्रसारण होगा जो प्रातः 10 से 11ःबजे तक तथा सायं 5ः30 बजे से 7ः10 बजे तक दो पालियों में किया जायेगा।