TRENDING TAGS :
UP Election 2022: कांग्रेस का दावा, पहले चरण में किसानों, युवाओं, महिलाओं के भरोसे का सबसे ज्यादा उन्हें मिलेगा फायदा
UP Election 2022: यूपी में पहले चरण के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान खत्म हो गया। पहले चरण में कांग्रेस पार्टी ने अन्य दलों में सबसे आगे बढ़त हासिल की है।
UP Election 2022: यूपी में पहले चरण के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान खत्म हो गया। पहले चरण का मतदान खत्म (First phase polling end) होने के बाद कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस चरण में सबसे ज्यादा उन्हें लाभ होगा। कांग्रेस (Congress) के नेता कह रहे हैं कि महिलाओं, युवाओं, किसानों का भरोसा प्रियंका गांधी पर है, लोगों में कांग्रेस पार्टी की सरकार (Congress Government) बनाने के लिए उत्साह दिख रहा है। पहले चरण में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने अन्य दलों में सबसे आगे बढ़त हासिल की है।
लोगों का कांग्रेस पर भरोसा बढ़ा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UP Congress Committee) के डिजिटल मीडिया संयोजक और प्रवक्ता अंशू अवस्थी (Anshu Awasthi) ने बढ़त का दावा करते हुए बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के मूलभूत विकास और लोगों की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रतिज्ञापत्र, महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान और उत्तर प्रदेश के समेकित विकास के लिए उन्नति विधान जारी किया, उससे लोगों का कांग्रेस पर भरोसा बढ़ा है। कांग्रेस पर किसानों, युवाओं, महिलाओं के सबसे ज्यादा भरोसे का फायदा हमें जरूर मिलेगा।
सरकार बनने के 10 दिन के अंदर माफ करेंगे किसानों के सभी कर्ज
प्रवक्ता अंशू अवस्थी (Spokesperson Anshu Awasthi) ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र ''उन्नति विधान'' में किसानों के सभी कर्ज सरकार बनने के 10 दिन के अंदर माफ करने। धान और गेहूं 2,500 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य के साथ गन्ना 400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदने का वादा किया है। साथ ही आशा-आंगनबाड़ी बहनों को 10,000 रुपये मानदेय, वृद्धा-विधवा पेंशन 1,000 रुपये, नई सरकारी नौकरियों में 40ः नौकरियाँ लड़कियों को आरक्षण, आवारा पशुओं से फसल नुक़सान की भरपाई के लिए प्रति एकड़ 3,000 रुपये का मुआवज़ा देने के साथ गोधन न्याय योजना लागू करते हुए 2 रुपये किलो गोबर ख़रीदने के साथ ही सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश का गृहमंत्री दलित वर्ग से होने का वादा किया है।
कांग्रेस ने किया ये वादा
कांग्रेस ने वादा किया है कि उत्तर प्रदेश में आउटसोर्सिंग बंद कर दी जाएगी और अनुबंध (संविदा) रोजगार को युक्तिसंगत बनाया जाएगा। अनुबंध कर्मचारियों को अनुभव और सेवा की अवधि के आधार पर चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जाएगा। सफाई कर्मियों को नियमित किया जाएगा और इस क्षेत्र में आउटसोर्सिंग को रोका जाएगा। स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले रसोइयों को 5,000 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कांग्रेस ने 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का अपना वादा पूरा किया है। लोगों को कांग्रेस पर भरोसा है, सरकार बनने पर कांग्रेस द्वारा किए गए सभी वादे पूरे किए जायेंगे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।