TRENDING TAGS :
UP Election 2022: पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने राजेश्वर सिंह को दी बधाई, बोले - दूसरे फॉर्मेट में आप पहले से बेहतर खेलेंगे
Up Election 2022 : बीजेपी प्रत्याशी पूर्व आईपीएस राजेश्वर सिंह (Former cricketer RP Singh congratulates BJP candidate former IPS Rajeshwar Singh) को पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह नई पारी की बधाई दी।
UP Election 2022 : राजधानी की सरोजिनी नगर से विधानसभा सीट (Sarojini Nagar assembly seat) से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व आईपीएस राजेश्वर सिंह (Former cricketer RP Singh congratulates BJP candidate former IPS Rajeshwar Singh)को पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह नई पारी की बधाई दी। आरपी सिंह ने ट्वीट (RP Singh tweet) कर कहा आपने पहली पारी को शानदार खेला है। मुझे उम्मीद है दूसरे फॉर्मेट में आप उससे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बता दें बीजेपी (Bjp) ने मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटकर पूर्व आईपीएस राजेश्वर सिंह को सरोजिनी नगर से उतारा है, उनके खिलाफ सपा से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा मैदान में हैं।
पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह का ट्वीट
आरपी सिंह ने ट्वीट कर कहा 'राजेश्वर भाई, आपने प्रोफेशनल के तौर पर अपनी पहली पारी शानदार खेली और मुझे पूरा भरोसा है कि अब एक दूसरे फॉर्मेट में भी आप उससे बेहतर पारी खेलेंगे. ढेर सारी शुभकामनायें'।
वहीं नामांकन के बाद राजेश्वर सिंह अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिए हैं। वह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर आशीर्वाद मांग रहे हैं। आज राजेश्वर सिंह अपने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अर्जुनगंज बाजार में जनसम्पर्क करेंगे। यहां से स्कूटर इंडिया के पास बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक करेंगे और फिर शाम 5 बजे विद्यावती वंदे भारत पार्क में कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
सरोजनीनगर सीट पर लड़ाई काफ़ी दिलचस्प
गौरतलब है कि राजेश्वर सिंह बीआरएस लेकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। अब वह नौकरशाह से सियासतदान की भूमिका में नजर आ रहे हैं। राजेश्वर सिंह एक तेजतर्रार आईपीएस अफसर रहे हैं। यही वजह है बीजेपी मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटकर सरोजनीनगर से उन्हें चुनाव मैदान में उतरा है। राजधानी की सरोजनीनगर सीट पर लड़ाई काफ़ी दिलचस्प हो गई है। क्योंकि अखिलेश यादव ने अपने खास पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को उनकी सीट ना देकर सरोजिनीनगर से मैदान में उतारा है, जिससे यहां पर सपा और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई होती दिख रही है।