TRENDING TAGS :
UP Election 2022: लखनऊ में मतदाता से ज्यादा वाहन, जानिए पिछले 5 वर्षों में कितने बढ़े नए वोटर और गाड़ियों की संख्या
UP Election 2022: लखनऊ की बात करें तो इस वक्त यहां 38 लाख से ज्यादा वोटर हैं, जबकि वाहनों की संख्या 39 लाख से ज्यादा है।
वोटिंग के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं (फोटो- सोशल मीडिया)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के चौथे चरण में राजधानी लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं राजधानी में मतदाता से ज्यादा वाहनों की संख्या बढ़ी है पिछले 5 सालों की बात करें तो राजधानी में 70 हजार के करीब मतदाता बढ़े हैं जबकि इससे ज्यादा वाहनों की संख्या अधिक हुई है।
लखनऊ की बात करें तो इस वक्त यहां 38 लाख से ज्यादा वोटर हैं, जबकि वाहनों की संख्या 39 लाख से ज्यादा है। वहीं आचार संहिता लगने के बाद वाहनों की बिक्री पर असर पड़ा है इसका मुख्य कारण नकदी ले जाने की समस्या और चिप कंडक्टर की कमी से वाहनों के निर्माण की कम होना माना जा रहा है।
राजधानी में मतदाता और वाहनों की संख्या
मतदाता की संख्या -384114
वाहनों की संख्या- 3912189
5 जनवरी 2022 को जारी हुई नई मतदाता सूची के हिसाब से 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस चुनाव (2022) में करीब 70000 नए मतदाता राजधानी में बढ़े हैं तो वहीं वाहनों की संख्या 39 लाख के पार हो गई है। जिनमें दोपहिया वाहनों की अगर बात करें तो 25 लाख से ज्यादा, जबकि 12 लाख से ज्यादा चार पहिया वाहनों की संख्या है, व्यवसायिक वाहनों की बात करें तो इसकी संख्या दो लाख से ज्यादा की है। आंकड़ों के हिसाब से एक लाख से ज्यादा वाहन लखनऊ में पंजीकृत किए गए हैं।
लखनऊ में 23 फरवरी को चौथे चरण (Fourth phase Voting in Lucknow) में सभी नौ विधानसभाओं में मतदान होगा। सभी दल के प्रत्याशी दिन-रात प्रचार में लगे हुए हैं। बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
इस बार लखनऊ में भी लड़ाई टफ दिख रही है। इस बार लखनऊ की डोर युवाओं के हाथ में है, क्योंकि सात लाख से अधिक युवा मतदाता पहली बार विधानसभा चुनाव में वोट करेंगे। यही वजह है कि सभी दल युवाओं की डोर पकड़ने की कोशिश में लगे हैं।