TRENDING TAGS :
Amit Shah: लता मंगेशकर के निधन पर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र किया स्थगित
लता मंगेशकर के निधन पर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र स्थगित किया।
BJP Lok Sankalp Patra: लता मंगेशकर के निधन पर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र स्थगित किया।
आगामी विधानसभा चुनावों के चलते भारतीय जनता पार्टी(BJP) का लोक संकल्प पत्र जारी होने का समय बदल दिया गया है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंच चुके हैं। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया, मोहसिन रजा मौजूद हैं। थोड़ी देर में बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे अमित शाह।
ऐसा माना जा रहा है यह परिवर्तन सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के चलते उठाया गया है। अब लोक संकल्प पत्र आज एक बजे जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Live Updates) आज निर्धारित कार्यक्रम के तहत लखनऊ के पार्टी मुख्यालय पहुंच गए थे। जहां थोड़ी देर में उन्हें भाजपा लोक संकल्प पत्र जारी करना था। इसके बाद यूपी के कई जिलों में आज गृह मंत्री अमित शाह का प्रोग्राम है। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi adityanath) , प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (State election in-charge Dharmendra Pradhan), सह प्रभारी अनुराग ठाकुर (Co-in-Charge Anurag Thakur) , प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (State President Swatantra Dev Singh) , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya), डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।