UP Election 2022 : पूर्वांचल के इन दो दिग्गज को बीजेपी और सपा ने कितनी सीटें दीं, देखें पूरी लिस्ट?

UP Election 2022 : पूर्वांचल के तो बड़े नेताओं के बारे में जो एक समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के साथ हैं तो दूसरे भारतीय जनता पार्टी (bjp) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 18 Feb 2022 4:09 AM GMT
UP Election 2022 : पूर्वांचल के इन दो दिग्गज को बीजेपी और सपा ने कितनी सीटें दीं, देखें पूरी लिस्ट?
X

पूर्वांचल के इन दो दिग्गज को बीजेपी और सपा ने कितनी सीटें दीं (Social Media)

UP Election 2022 :उत्तर प्रदेश ( up Election 2022) में दो चरण का मतदान हो चुका है तीसरे चरण (Up Election third phase) की वोटिंग 20 फरवरी को होगी। अब चुनाव अवध से पूर्वांचल (Purvanchal);की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में आपको बताते हैं कि पूर्वांचल के तो बड़े नेताओं के बारे में जो एक समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के साथ हैं तो दूसरे भारतीय जनता पार्टी (bjp) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, जी हाँ हम बात कर रहे हैं निषाद पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की।

भाजपा की सरकार बनाने की चर्चा

2017 के विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर जहां बीजेपी (एनडीए) गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़े थे तो इस बार 2022 में वह अखिलेश के सहयोगी बनकर बीजेपी को हराने की बातें कर रहे हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान अखिलेश के मिलकर चुनाव लड़ने वाले संजय निषाद बीजेपी के साथी बन गए हैं। संजय निषाद एनडीए गठबंधन में शामिल होकर एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने की बातें कर रहे हैं।

अब आपके लिए यह भी जानना जरूरी होगा कि इन दोनों नेताओं को सपा और बीजेपी ने कितनी सीटें दी हैं, जिन पर इन दोनों पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। 2017 में चुनाव जीतने के बाद भले ही ओपी राजभर योगी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बन गए हों, लेकिन उनकी बीजेपी से दोस्ती ज्यादा टिकाऊ नहीं हुई। कुछ ही समय बाद वह सरकार में रहते उस पर सवाल उठाने लगे तो भारतीय जनता पार्टी को रास नहीं आया। जिसके बाद वह बीजेपी से अलग होकर उसे खत्म करने की कसमें खाने लगे।

तमाम सियासी गुणा भाग के बाद अब वह सपा के साथ हैं और अखिलेश यादव ने उनका भरपूर सम्मान करते हुए 18 सीटें दी हैं। जिस पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। जबकि बीजेपी ने अब तक संजय निषाद को 10 सीटें दी हैं जिन पर उन्होंने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

सुभासपा प्रत्याशियों की लिस्ट

  • जहूराबाद- ओमप्रकाश राजभर
  • शिवपुर-अरविन्द राजभर
  • जखनियां-बेदी राम
  • रसड़ा-महेंद्र चौहान
  • बेल्थरारोड- हंशु राम
  • सलेमपुर- मनबोध प्रसाद
  • रामकोला- पुर्नवासी देहाती
  • खड्डा-अशोक चौहान
  • महाराजगंज सदर-गीता रत्ना पासवान
  • घनघटा-अलगू चौहान
  • शोहरतगढ़-प्रेमचंद निषाद
  • महादेवा-दूध राम
  • सण्डीला-सुनील अर्कवंशी
  • मिश्रिख-मनोज कुमार राजवंशी
  • मेहनगर- पूजा सरोज
  • जफराबाद- जगदीश राय
  • अजगरा- सुनील सोनकर
  • मऊ सदर- अब्बास अंसारी

निषाद पार्टी के उम्मीदवार

यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले भारतीय जनता पार्टी ने संजय निषाद को एमएलसी बनाकर विधान परिषद भेज दिया, वही उनके बेटे प्रवीण निषाद संतकबीरनगर से सांसद हैं। बीजेपी से कई दौर की वार्ता के बाद संजय निषाद के कोटे में 10 सीटें आई हैं।

  • कालपी से छोटे सिंह
  • कटेहरी से अवधेश द्विवेदी, तमकुहीराज से डॉ असीम कुमार अतरौली से प्रशांत सिंह
  • मछवां से विनोद कुमार बिंद
  • भदोही की ज्ञानपुर से विपुल दुबे
  • खड्डा से विवेकानंद
  • बांसडीह केतकी सिंह
  • शाहगंज रमेश सिंह
  • नौतनवा ऋषि त्रिपाठी मैदान में हैं।

इस तरह से ओपी राजभर और संजय निषाद की पार्टी को जाति समीकरण को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने ऐसी सीटें दी हैं जहां पर इन पार्टी के नेताओं का अच्छा खासा वोट बैंक है इसके जरिए अब वह सपा और भाजपा के वोट बैंक को भी हासिल कर अपने प्रत्याशी को जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।

आपको बता दें संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर दोनों पूर्वांचल के हैं और अच्छे मित्र भी हैं। लेकिन वह दो बड़ी पार्टियों से अलग अलग गठबंधन में शामिल हैं, इस वजह से उनके बीच भले ही तालमेल अच्छा हो लेकिन चुनाव में वह एक दूसरे के प्रत्याशी को पढ़कर नहीं देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story