×

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सियासी 'गर्मी' के बाद अब 'सर्दी' की इंट्री, सिद्धार्थनाथ बोले- अखिलेश जी आपको तो...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजियां चरम पर हैं। चुनावी मौसम में सियासी तापमान इतना बढ़ चला है कि हर बयान का जवाब अगले पक्ष के पास तैयार है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का 'गर्मी' वाला बयान सियासी ताप को कम होने ही नहीं दे रहा।

aman
Written By aman
Published on: 4 Feb 2022 1:13 PM IST (Updated on: 4 Feb 2022 1:17 PM IST)
sidharth nath singh
X

sidharth nath singh

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजियां चरम पर हैं। चुनावी मौसम में सियासी तापमान इतना बढ़ चला है कि हर बयान का जवाब अगले पक्ष के पास तैयार है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का 'गर्मी' वाला बयान सियासी ताप को कम होने ही नहीं दे रहा। इसी क्रम में नया नाम जुड़ गया है योगी कैबिनेट के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का।गुरुवार को बुलंदशहर में राष्ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत चौधरी के साथ संयुक्‍त प्रेस कॉफ्रेन्‍स में समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, कि 'वे कम्‍प्रेसर थोड़े हैं।'

अखिलेश के इस बयान पर अब यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने उसका जवाब दिया है। सिद्धार्थनाथ सिंह आज बोले, 'अखिलेश जी आपको तो 2017 में ही ठंडा कर दिया गया था। इसके लिए मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं पड़ी। आपको तो जनता ने ही ठंडा कर दिया। पहले जनता के बीच जाकर 'गर्म' तो हो जाओ, वो 2022 के बाद ठंडे ही रहेंगे।'

कहां से और क्यों आया गर्मी वाला बयान?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन के समर्थकों की ओर से दी गई धमकी को लेकर कहा था, कि 'कैराना और मुजफ्फरनगर में फिर लोग गर्मी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा था, 'जो दंगा के मंसूबे के साथ अपना सिर उठाने का प्रयास कर रहे हैं। पांच सालों तक ये सभी लोग बिलों में घुसे थे। दुबके थे। जब सब्जी के लिए निकलते थे और पुलिस पकड़ती थी तो अगले दिन गले में तख्ती लेकर आता था, कि साहब बख्श दो सब्जी बेचकर गुजारा कर लेंगे। 10 मार्च के बाद फिर उनके गलों में तख्ती दिखेगी। यह गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगहों पर दिख रही है। शांत हो जाएगी। क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी... ये तो मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं।'

इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस सीएम के इस बयान को चुनाव आयोग के आगे भी उठाने की बात कही। इतना ही नहीं अखिलेश हर दिन अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बयान की चर्चा करना नहीं भूलते। आज उनके इसी बयान पर बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 'सर्दी' वाला बयान दिया। जिससे अब लग रहा है कि अभी ये मामला ठंडा होने वाला नहीं है। अभी ये और तूल पकड़ेगा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story