TRENDING TAGS :
UP Election 2022:अपनी पहली रैली से आज पश्चिमी यूपी साधेंगे PM मोदी, 21 विधानसभाओं पर होगी वर्चुअल रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पहले चरण (First Phase) के यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly election 2022) के लिए बीजेपी (BJP) के प्रचार के लिए वर्चुअल रैली (virtual rally) करने जा रहे हैं।
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पहले चरण (First Phase) के यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly election 2022) के लिए बीजेपी (BJP) के प्रचार के लिए वर्चुअल रैली (virtual rally) करने जा रहे हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) के 5 जिलों की 21 विधानसभाओं के 98 मंडलों पर होने वाली वर्चुअल रैली में 49,000 लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आगरा (Agra) व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में बने वर्चुअल रैली स्टूडियो से जुड़ेंगे।
इस संबंध में मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि इन पांचों जिलों में 98 सांगठनिक मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन (led screen) के माध्यम से प्रसारण (Broadcasting) किया जाएगा। वहीं, 7878 बूथों पर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख और लाभार्थी भी टीवी पर प्रसारण देखेंगे। पीएम की रैली में आगरा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व लखनऊ से उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जुड़ेंगे।
दीक्षित ने बताया, कि इन स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) के आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ 500-500 की संख्या में कुल 49 हजार लोग सीधे जन चौपाल रैली (Jan Chaupal Rally) का प्रसारण देखेंगे। इसके अलावा इन जिलों के 7878 बूथों पर शक्ति केन्द्र, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, लाभार्थी और आम जन को टेलीविजन के माध्यम से भी रैली दिखाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम होने हैं वहां के स्मार्टफोन धारकों को भी जन चौपाल रैली के लिंक भेज रहे हैं। इसके अलावा प्रदेशभर से कार्यकर्ता और आमजन भी प्रधानमंत्री मोदी को विभिन्न माध्यमों से सुन सकेंगे।
जन चौपाल रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और वर्चुअल रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया, कि आज होने वाली रैली में सहारनपुर की नकुड़, बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, गंगोह और रामपुर मनिहारान विधानसभाओं के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम दिखाया जायेगा। इसके अलावा शामली की कैराना, थाना भवन और शामली में वर्चुअल रैली के प्रसारण के लिए प्रबंध किए गए हैं। मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना, पुरकाजी, चरथावल, मुजफ्फरनगर, खतौली और मीरापुर में जन चौपाल रैली का प्रसारण को देखने के लिए व्यवस्था की गई है। बागपत जिले में छपरौली, बड़ौत और बागपत विधानसभाओं के मंडलों में प्रसारण को देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। वहीं गौतमबुद्धनगर के दादरी, जेवर में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी भी किसी एक स्थान पर रैली में जुड़ेंगे।