TRENDING TAGS :
UP चुनाव में प्रियंका का नया सियासी दांव, छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी देने का किया वाद
Up election 2022: प्रियंका ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए यूपी में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की थी।
प्रियंका गांधी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Up Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) को लेकर सियासी दल नए-नए दांव खेल रहे हैं। चुनाव में जहां अब कुछ ही महीने बचे हैं तो वोटरों को रिझाने की कसरत शुरू हो गई है। इसी क्रम में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज (गुरुवार) को एक और सियासी दांव खेला है। प्रियंका ने एलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन (Smartphone) और बीए पास छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी (Electronic scutty) देंगी। प्रियंका (Priyanka Gandhi ka wada) ने इससे पहले महिलायों को 40 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा की थी।
प्रियंका ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Tweet) ने आज ट्वीट कर कहा कि 'कल मैं कुछ छात्राओं से मिली. उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज UP कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी'।
40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की
बता दें इससे पहले प्रियंका (Priyanka Gandhi political career) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए यूपी में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की थी। जिससे वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई थीं।बुधवार को आगरा में वाल्मीकि समाज के युवक की मौत के बाद वह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीँ और उन्हें 30 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी बात कही। प्रियंका (Priyanka Gandhi today news) यूपी में ऐसा कोई भी मुद्दे नहीं छोड़ना चाहती जहां से उन्हें सियासी लाभ हो। इसीलिए वह जैसे ही कोई बड़ी घटना होती है तुरंत मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार की हमदर्दी बटोरने की कोशिश करती है।
15 नंबर तक मांगे आवेदन
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi family) ने विधानसभा चुनाव (Up vidhansabha chunav) लड़ने वाली महिलाओं से 15 नवंबर तक आवेदन मांगे हैं उसके बाद वह उसकी समीक्षा करेंगी। उसके बाद कांग्रेस की ओर से तमाम सीटों पर महिला उम्मीदवारों की भागीदारी देखने को मिलेगी।प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने यूपी चुनाव के लिए एक नया पोस्टर भी जारी किया है। जिसमें महिलाओं के लिए लिखा है 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' इस पोस्टर के जरिए भी वह यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि वह महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है और उस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। उसी के तहत चुनाव में 40 प्रतिशत सीट आरक्षित कर उन्होंने एक संदेश देने की कोशिश की है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021