UP Election 2022 : वर्चुअल रैली में PM मोदी बोले- ये चुनाव हिस्ट्रीशीटर को बाहर रखने और 'नई हिस्ट्री' बनाने का

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल संवाद (virtual samvad) किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'अगर वैक्सीन के इतने डोज नहीं लगे होते तब ओमीक्रॉन जैसा वेरिएंट आता तो देश का क्या होता?'

aman
Written By aman
Published on: 4 Feb 2022 9:22 AM GMT (Updated on: 4 Feb 2022 9:53 AM GMT)
pm modi virtual rally
X

pm modi virtual rally 

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल संवाद (virtual samvad) किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'अगर वैक्सीन के इतने डोज नहीं लगे होते तब ओमीक्रॉन जैसा वेरिएंट आता तो देश का क्या होता?' विरोधियों पर हमलावर होते उन्होंने कहा, 'गंदी राजनीति करने वाले लोग इसके लिए अफवाह फैलाते रहे। आप लोगों ने ऐसे लोगों को दो टूक समझा दिया है, कि 'समाजवादी झूठ' टिक नहीं सकता। एक्सप्रेस वे हो। सड़के हों। 'हर घर जल' पहुंचाने का अभियान हो या अन्य। बीते सालों में हर काम में अभूतपूर्व तेजी आई है।' प्रधानमंत्री मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं से रूबरू हुए।

पीएम मोदी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला किया। यूपी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'ये चुनाव सुरक्षा सम्मान और समृद्धि की पहचान बनाए रखने का है। ये चुनाव हिस्ट्रीशीटर को बाहर रखने और 'नई हिस्ट्री' बनाने का है।' यूपी की जनता ने मन बनाया है कि माफिया दंगाइयों को पर्दे के पीछे रह कर अब सत्ता हथियाने नहीं देंगे।'

यूपी को आगे भी चाहिए डबल इंजन सरकार

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, योगी जी ने उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है। 21वीं सदी में यूपी को लगातार ऐसी सरकार चाहिए, जो डबल इंजन के साथ डबल तेजी से काम करे और विकास दिखे। ये काम डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।'

पहले की समाजवादी नहीं 'परिवारवादी' सरकार थी

पीएम मोदी ने कहा, 'साल 2017 से पहले की सरकार ने एक्सप्रेस-वे के नाम पर कैसी लूट मचाई थी ये हम सब जानते हैं। योगी जी की सरकार में पूर्वांचल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे तैयार हो चुके हैं। उनका विकास कागजी था। यह सिद्ध हो चुका है कि ये समाजवादी भी सिर्फ और सिर्फ 'परिवारवादी' हैं।'

चौधरी साहब, ध्यानचंद और कल्याण सिंह को किया याद

प्रधानमंत्री ने आग कहा, 'यूपी में चहुंओर विकास हो रहा है। यह पूरा क्षेत्र चौधरी साहब, मेजर ध्यानचंद जैसे अनेक लोगों की कर्मभूमि रहा है। इस धरती ने कल्याण जी के रूप में एक गरीबों, दलितों, पिछड़ों के लिए काम करने वाले जनप्रतिनिधि को दिया। हम इस भूमि के सदा आभारी रहेंगे।'

'यूपी ने कई चुनाव देखे, यह सबसे अलग'

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाते हुए कहा, 'कल बसंत पंचमी का त्योहार है। शुभ कार्यों की शुरुआत के लिए इससे बेहतर क्या होगा।' पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'मौसम खराब होने की वजह से सड़क मार्ग से आया। लेकिन, मेरठ एक्सप्रेसवे की वजह से एक घंटे में आ गया। उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार जो कहती है, वो कर के दिखाती भी है। हम जिस काम को शुरू करते हैं, वो पूरा करके दिखाते हैं। आजादी के बाद यूपी ने कई चुनाव देखे हैं, लेकिन यह चुनाव सबसे अलग है। क्योंकि, यूपी में प्रदेश के लोगों को शांति और विकास के साथ सुशासन चाहिए।'

दंगाइयों को सत्ता हथियाने नहीं देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपने संबोधन में जन चौपाल कार्यक्रम में कहा, 'मुझे खुशी है कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने मन बना लिया है कि दंगाइयों, माफियाओं को पर्दे के पीछे रहकर के प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे।' प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'पांच साल पहले तक ये 'माफिया वादी' केंद्र की योजनाओं का लाभ उत्तर प्रदेश के गरीब, दलित, पिछड़ों तक नहीं पहुंचने देते थे। क्योंकि, केंद्र की योजनाओं में उनकी मनमानी नहीं चल पाती थी। भ्रष्टाचार नहीं हो पाता था। इसलिए ये उन योजनाओं में ब्रेक लगाकर रखते थे।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अगर इन्हें मौका मिल गया, तो किसानों के परिवारों को मिल रही हजारों करोड़ की मदद वाली योजनाओं को ये नकली समाजवादी बंद करवा देंगे।'

'नकली समाजवादी सारी योजनाएं बंद करवा देंगे'

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'आपको जो मुफ्त राशन मिल रहा है, अगर ये नकली समाजवादी सत्ता में आ गए तो आपको भूखा छोड़ देंगे। दलितों के, पिछड़ों के बच्चों को जो स्कॉलरशिप मिलती है, उसे भी ये बंद करवा देंगे। चीनी मिलों की तरह ये ताला ही लगाने वाले हैं।' उन्होंने कहा, 'ये मध्यमवर्ग की जेब पर डाका डालकर रियल स्टेट माफिया को दे देंगे। कहने को कागजी 'नकली समाजवादी' और हैं 'परिवारवादी' पूरी तरह से तैयार बैठे हैं।'


aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story