TRENDING TAGS :
UP Election : भाई की जीत के लिए बहन भगवान भोलेनाथ की कर रही आराधना, योगी को जीत का भरोसा
Lucknow News: ऋषिकेश से 26 किलोमीटर दूर नीलकंठ महादेव मंदिर में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सफलता के लिए बहन शशि पायल नीलकंठ महादेव से प्रार्थना कर रही है।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए जनता से आशीर्वाद मांग रही है। तीन चरण का मतदान हो चुका है चौथे चरण की वोटिंग कल 23 फरवरी को होगी। सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) जहां ताबड़तोड़ रैली कर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। वहीं, उनका परिवार उनकी जीत के लिए भगवान से दुआएं मांग रहा है। सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) का अपने परिवार से भले ही कोई रिश्ता ना हो वह वहां भले ही नहीं जाते हों लेकिन उत्तराखंड में रहने वाला उनका परिवार बाबा भोलेनाथ की आराधना कर उनकी जीत की दुआ मांग रहा है।
धर्मनगरी ऋषिकेश से करीब 36 किलोमीटर दूर भगवान भोलेनाथ का मंदिर है, जो नीलकंठ महादेव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। यहां हजारों श्रद्धालु आते हैं और बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन करते हैं। इसी मंदिर के बाहर दर्जनों लोग फूल, माला, प्रसाद की दुकान लगाते हैं इनमें से एक सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की बड़ी बहन शशि पायल भी हैं जो मंदिर के बाहर फूल प्रसाद के साथ कुछ खाने-पीने की सामग्री की दुकान लगाती हैं और अपना परिवार चलाती हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि यह दुकान लगाने वाली महिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की बड़ी बहन भी हैं। जब से उत्तर प्रदेश में चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) का बिगुल बजा है शशि पायल हर रोज पहले भगवान भोलेनाथ की आराधना मंदिर में करती हैं और योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जीत के लिए दुआ मांगती हैं। वह कहती हैं कि भाई की जीत के लिए बाबा भोलेनाथ से दुआएं कर रही हैं, उनके माथे पर तिलक जरूर लगेगा।
यह सभी लोग जानते हैं कि योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सन्यास लेने के बाद अपना परिवार छोड़कर गोरखपुर आ गए थे। योगी तत्कालीन महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बन गए थे। अब वह गोरख पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं, उनका अपने परिवार से कोई रिश्ता नहीं है, यहां तक की कोरोनाकाल में पिता के निधन के बाद भी वह उत्तराखंड नहीं गए थे। जब उन्हें यह दुःखद खबर मिली तो वह टीम 9 के साथ बैठक कर रहे थे। पिता के निधन की खबर से उन्हें गहरा दुख तो हुआ था लेकिन वह वहां नहीं गए और लखनऊ में ही श्रद्धांजलि अर्पित की।
उत्तराखंड में हुआ था सीएम योगी का जन्म
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में हुआ था। वह सात भाई बहन हैं जिनमें उनकी बहन बड़ी हैं योगी पांचवें नंबर के हैं। योगी (CM Yogi Adityanath) के परिवार को भरोसा था कि वह भले ही सन्यास ले लिए हों एक दिन लौटकर उत्तराखंड जरूर आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ आज तक वह अपने घर नहीं गए। उनके भाई, बहन उनकी मां आज भी उनकी राह देखते हैं। पिता का निधन हो चुका है, बहन कहती हैं कि 28 वर्षों उन्होंने भाई को रखी नहीं बांधी है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।