TRENDING TAGS :
Up Election 2022: बीजेपी ने सपा को दिया जोर का झटका, विधायक सुभाष पासी बीजेपी में शामिल
Up Election 2022: समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश पासी (MLA Subhash Pasi) ने भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए है।
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (Up vidhansabha Election) में अब कुछ ही समय बचा हुआ है और नेताओं के दलबदल का सिलसिला तेज पकड़ लिया है। आज बीजेपी (Bjp) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को जोर का झटका दिया है। समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी (Subhash Pasi ) भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए है। जैसे ही उनके बीजेपी में जाने की खबर आई समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा से अपने विधायक सुभाष पासी ( Subhash Pasi MLA) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
समाजवादी पार्टी ने किया ट्वीट
बीजेपी (Bjp) में शामिल होने से पहले समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की जानकारी दी है। जिसमें कहा गया है कि 'गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा से सपा विधायक सुभाष पासी (subhash pasi political career) जी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित किया जाता है'।
बीजेपी में शामिल होंगे सुभाष पासी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) की मौजूदगी में गाजीपुर जिले की सैदपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक सुभाष पासी आज साइकिल की सवारी छोड़कर कमल खिलाने आ रहे हैं। कारोबारी और नेता सुभाष पासी 2012 में पहली बार विधानसभा चुनाव सैदपुर से लड़ा और जीत हासिल की। उसके बाद वह मुंबई का कारोबार छोड़कर यूपी की राजनीति में सक्रिय हो गए उनका मुख्य कारोबार मुंबई में परिवारवाले देख रहे हैं उनका परिवार मुंबई में ही रहता है। सुभाष पासी दूसरी बार 2017 में सपा के टिकट पर विधायक बने और अब 2022 के चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। 2017 में बीजेपी की लहर के बावजूद भी सुभाष पासी ने सैदपुर से जीत हासिल की थी और अब बीजेपी इसी को ध्यान में रखकर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर सैदपुर में कमल खिलाने की तैयारी करेगी। अब देखना यह होगा कि अब 2022 में सपा उनकी जगह किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।
उन्नाव (Unnao) से पूर्व विधायक भी होंगे शामिल
वहीं सपा के टिकट पर उन्नाव की मोहान सीट से दो बार विधायक रहे प्रदीप पासी भी आज बीजेपी में शामिल होंगे। इनके अलावा उन्नाव से ही बहुजन समाज पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी सदस्यता ग्रहण करेंगे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021