TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP News: प्रदेश में कोरोना के कुल 112 एक्टिव मामले, रात्रि कर्फ्यू भी हुआ ख़त्म

यूपी में कोरोना के मामले काफी कम, रात्रि कालीन कर्फ्यू समाप्त

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 20 Oct 2021 9:26 PM IST
corona curfew khatm
X

कोरोना कर्फ्यू की फाइल तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

UP News: उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण कम होते देखकर राज्य सरकार ने रात्रि कालीन कर्फ्यू भी ख़त्म कर दिया है। उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने आगामी 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में छूट देने का एलान किया है। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक प्रभावी होने की बात कही थी। लेकिन आज राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि कन्टोन्मेंट जोन के बाहर प्रदेश में कोविड लागू रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त किये जाने का निर्णय (UP mein raatri curfew khatm) लिया गया है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 17 तथा अब तक कुल 16,87,048 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 112 एक्टिव मामले (UP mein corona ke kul 112 aktiv mamale) है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त, लखनऊ गौतमबुद्धनगर कानपुर वाराणसी व सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त (UP mein raatri curfew khatm) किये जाने का आदेश आज जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, किन्तु कोविड नियमों के तहत सभी पर्व एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं।

उधर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,55,731 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 11 नये मामले आये हैं। प्रदेश में कल तक कुल 8,18,05,693 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 17 तथा अब तक कुल 16,87,048 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 112 एक्टिव मामले (UP mein corona ke kul 112 aktiv mamale) है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।

प्रदेश में कल एक दिन में 7,58,386 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 9,35,95,314 तथा दूसरी डोज 2,72,88,718 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 12,08,84,032 कोविड डोज दी गयी है।श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story