UP Me Diwali: होली, ईद, दिवाली, या राखी वैसाखी में, मैं साधारण कोई वस्तु नहीं, मैं प्यार बांटती हूँ, मैं खाकी हूँ

UP Me Diwali: सोशल मीडिया पर नजर डालेंगे तो ऐसी ही खबरों की बेशुमार पोस्टें आपको देखने को मिलेंगी।

Sandeep Mishra
Report Sandeep MishraPublished By Ragini Sinha
Published on: 5 Nov 2021 9:50 AM GMT
UP Me Diwali: होली, ईद, दिवाली, या राखी वैसाखी में, मैं साधारण कोई वस्तु नहीं, मैं प्यार बांटती हूँ, मैं खाकी हूँ
X

Up election 2022: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरहद पर जाकर भारतीय सेना के साथ रहकर दीपावली पर उनके मनोबल को बढ़ाया है, ठीक उसी तरह हमारी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने सामाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के साथ दीपावली की खुशियों को सेलिब्रेट किया है। सूबे में यह सिलसिला सीनियर आईएएस डॉ. नवनीत सहगल व डीजीपी मुकुल गोयल से शुरू हुआ तो फिर थमा ही नहीं।पुलिस विभाग के महिला आरक्षियों ने भी इस बार समाज के उस अंतिम व्यक्ति के साथ दीपावली की खुशियां सेलिब्रेट की हैं, जो कल तक सिर्फ अपनी झुग्गी झोपड़ियों के सामने बने आलीशान महलनुमा मकानों से दीपावली की खुशियों की खिलखलाहट व किलकारियां सिर्फ सुना ही करता था। लेकिन समाज के इस सबसे उपेक्षित तबके ने इस बार दीपावली के पर्व की खुशियों को देखा ही नहीं बल्कि काफी नजदीक से उसका अहसास भी किया है।

आईएएस नवनीत सहगल व डीजीपी मुकुल गोयल से शुरू हुआ ये अभियान फिर चलता रहा

इस बार आप अगर सोशल मीडिया पर नजर डालेंगे तो ऐसी ही खबरों की बेशुमार पोस्टें आपको देखने को मिलेंगी।जिनमें प्रशासन व पुलिस के एक छोटे से कर्मचारी से लेकर बड़े बड़े अधिकारी तक समाज उस कटे हुए तबके घर पर दीपावली की खशियाँ बांटने पहुंच गए जो तबका कल तक इस पर्व की खुशियों से एकदम कटा सा रहता आया है।उत्तरप्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल ने तो रास्ते मे मिली एक वृद्ध विधवा महिला के साथ दीपावली को सेलिब्रेट किया उसे मिठाईयां दीं कपड़े दिए और दीपावली गिफ्ट ने रूप से न जाने क्या क्या दे दिया।जबकि सूबे के डीजीपी मुकुल गोयल दीपावली पर्व पर अचानक लखनऊ के बीकेटी के भोली गांव में गरीब लोगों के बीच पहुंच गए।वहां उन्होंने इन गरीब परिवारों के बच्चों को दीपावली गिफ्ट दिये, फल दिये व मिठाईयां भी बांटी और काफी देर तक डीजीपी इन गरीबो के बीच रहे भी।इसके बाद सूबे में गरीब परिवारों के बीच दीपावली सेलिब्रेशन का यह सिलसिला थमा ही नहीं।

कुष्ठ रोगियों,परिवार से उपेक्षित वृद्ध जनों व अनाथ बच्चों से मिले पुलिस अंकल

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर, जो कल तक पुलिस की निरंकुशता को लेकर चर्चा का केंद्र बना था वो इस बार दीपावली पर कुष्ठ रोगियों के लिये सह्रदयता का परिचायक बन गया।यहां के चन्द्रलोक कुष्ठ आश्रम में आईपीएस विपिन हाडा दीपावली की खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिये इन कुष्ठ रोगियों के बीच पहुंच गए।वहाँ उन्होंने महिलायों व बच्चों तथा कुष्ठ रोगियों को दीपावली गिफ्ट, मिठाईयां, दीये व मोमबत्तियां वितरित कीं।आईपीएस अजयपाल शर्मा ने गरीब बच्चों के साथ दीपावली की खुशियों को शेयर किया।गोण्डा के एसपी सन्तोष मिश्र दीपावली के मौके पर वृद्धाआश्रम व अनाथालयों में पहुंच कर परिवार से उपेक्षित वृद्ध जनों व बच्चों दीपावली गिफ्ट व मिठाईयां वितरित किये।बाँदा के एसपी के दिशा निर्देशन में सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा ने गरीब लोगों दीपावली के मौके पर गरीब निर्धन परिवारों मिठाईयां व मोमबत्ती वितरित कीं।एटा एसपी ने मलिन बस्तियों में जाकर गरीब लोगों को इस बार दीपावली के मौके पर कम्बल व मिठाईयां वितरित कीं।नोयडा के सेंट्रल डीसीपी व सेंट्रल एसीपी व विसरख थाना प्रभारी इलाके की झुग्गी झोपड़ियों के गरीब परिवारों उनके पास जाकर उन्हें दीपावली गिफ्ट दिये, मिठाईयां भी दीं।एसपी बलिया राजकरन नायर ने अनाथ आश्रम में जाकर छोटे छोटे बच्चों को दीपावली गिफ्ट, उपहार, मिठाईयां व फल दिए।शामली में भी पुलिस ने गरीब परिवारों के साथ दीपावली खुशियां बांटी।सूबे के प्रयागराज पुलिस लाइन में गरीब बच्चों के साथ एडीजी प्रेमप्रकाश व आईजी ने दीपावली का सेलिब्रेशन किया। इस बार दीपावली के पर्व पर प्रशासन-पुलिस ने समाज के गरीब तबके को दीपावली की खुशियों से आत्मसात करवाया है, वह तबका उस बार दीपावली के सेलिब्रेशन का एक खास अनुभव कर पाया है।इस दीपावली पर पुलिस के रोल को देख कर जहन में कुछ पंक्तियां जहन में आ रहीं हैं,"होली, ईद, दीपावली या राखी वैसाखी में, मैं कोई साधरण वस्त्र नहीं, मैं प्यार बांटती हूँ, मैं खाकी हूँ, मैं खाकी हूँ।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story