×

UP Police Transfer List: पुलिस में चली तबादला रेल, देखिये आपके शहर में कौन बना एडीशनल एसपी

UP Police Transfer list: पीपीएस अधिकारी रजनी को एडिशनल एसपी क्राइम अलीगढ़ बनाया गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 28 Oct 2021 1:34 PM IST
Pps adhikarion tabadala
X

पुलिस में चली तबादला रेलः देखिये आपके शहर में कौन बना एडीशनल एसपी (social media)

UP Police Transfer list: आगामी 2022 (up Election 2022) के चुनाव के मद्दे नजर शासन से आईएस (IS),आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादलों की प्रक्रिया जारी है। आज शासन ने अपनी इसी प्रक्रिया के तहत सूबे के 29 पीपीएस ( pps) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

इन पीपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

  • पीपीएस अधिकारी रजनी (PPS adhikari rajni) को एडिशनल एसपी क्राइम अलीगढ़ (Aligarh)बनाया गया है जबकि शैलेन्द्र सिंह को एडिशनल एसपी ग्रामीण जौनपुर बनाया गया है। पीपीएस रविशंकर निम को एडिशनल एसपी ट्रैफिक गोरखपुर व पुरेन्द्र सिंह को एडिशनल एसपी उत्तरी बाराबंकी बनाया गया है। पीपीएस शैलेन्द्र सिंह एडिशनल एसपी आजमगढ़ बनाये गए हैं। डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह एडिशनल एसपी पूर्वी प्रयागराज बनाये गए हैं। जबकि इंदुप्रभा सिंह एडिशनल एसपी क्राइम प्रयागराज व पीपीएस विजय त्रिपाठी एडिशनल एसपी बलिया बनाये गए हैं।
  • पीपीएस राजेश कुमार (PPS Rajesh Kumar) भारतीय एडिशनल एसपी भदोही बनाये गए हैं। जबकि पीपीएस केशव चन्द्र गोस्वामी एडिशनल एसपी श्रावस्ती बनाये गए हैं। पीपीएस कुलदीप सिंह एडिशनल एसपी ट्रैफिक मुजफ्फरनगर जबकि नम्रता श्रीवास्तव एडिशनल एसपी बलरामपुर बनाई गईं हैं। पीपीएस अतुल सोनकर एडिशनल एसपी अयोध्या बनाये गए हैं जबकि अजय कुमार तृतीय एडिशनल एसपी प्रोटोकाल प्रयागराज बनाये गए हैं।
  • पीपीएस आलोक सिंह एडिशनल एसपी एटीएस लखनऊ जबकि ओमकार यादव एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस प्रयागराज बनाये गए हैं। पीपीएस हरिगोविंद एडिशनल एसपी क्राइम मथुरा बनाये गए हैं। पीपीएस सुधाकर यादव को डिप्टी कमांडेंट 12 वीं पीएसी फतेहपुर बनाया गया है जबकि पीपीएस वंशराज सिंह 9 वीं वाहिनी पीएसी के डिप्टी कमांडेट मुरादाबाद बनाये गए हैं। पीपीएस लाल साहब यादव डिप्टी कमांडेंट 44 वीं पीएसी मेरठ बनाये गए हैं।
  • पीपीएस देवेंद्र भूषण सिंह (PPS devendera Bhushan singh) डिप्टी कमांडेंट 39 वीं पीएसी बनाये गए हैं। राधेश्याम राय स्टाफ ऑफिसर एडीजी वाराणसी जोन बनाये गए हैं। पीपीएस जोगेंद्र पाल डिप्टी एसपी 11 वीं पीएसी सीतापुर बनाये गए हैं। पीपीएस रविन्द्र कुमार वर्मा एडिशनल एसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊ बनाये गए हैं। संजय यादव एडिशनल एसपी सीतापुर बनाये गए हैं।
  • पीपीएस आशुतोष मिश्र डिप्टी (PPS Ashutosh mishra) कमांडेंट 38 वीं वाहिनी पीएसी पीएसी अलीगढ़ बनाये गए हैं। जबकि पीपीएस बलरामचारी दुबे डिप्टी कमांडेंट द्वीतीय वाहिनी पीएसी सीतापुर बनाए गए हैं। पीपीएस अनुराग सिंह डिप्टी कमांडेंट 28 वीं वाहिनी पीएसी इटावा बनाये गए हैं। जबकि पीपीएस अरविंद मिश्र डिप्टी कमाण्डेन्ट 43 वीं पीएसी एटा बनाए गए हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story