TRENDING TAGS :
UP Red Cross Society: 400 से ज्यादा महिला सफाई कर्मियों को बांटी गई हाइजेनिक किट
राजधानी के कैसरबाग स्थित 'इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी' के यूपी ब्रांच द्वारा नगर निगम के 400 से अधिक सफाई कर्मचारियों को हाइजेनिक किट, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया जाएगा।
लखनऊ: बुधवार को राजधानी के 1090 चौराहे पर उत्तर प्रदेश रेडक्रास सोसायटी (UP Red Cross Society) के सहयोग से महापौर संयुक्ता भाटिया ने सुबह नगर निगम की 400 से भी अधिक महिला सफाई कर्मचारियों को हाइजीन किट, मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान महापौर ने बताया कि रेडक्रास का सहयोग जिस प्रकार से पहली व दूसरी कोरोना की लहर के दौरान मिला, उसी का परिणाम है कि हम लोग कोरोना महामारी को रोकने में सफल रहे और आशा है कि रेडक्रास का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा।
महिला सफाई कर्मियों को बांटी गई हाइजेनिक किट
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी की महासचिव डॉ. हिमाबिन्दु नायक ने लोगों को बताया कि 'सर्व प्रोग्राम के अंतर्गत नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों को हाइजेनिक किट बांटी जा रही है। डॉ. हिमाबिन्दु नायक ने कहा कि कोविड-19 महामारी की पहली व दूसरी लहर के दौरान आप लोगों ने शहर को स्वच्छ रखने में जो अपना योगदान दिया है। उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। आप लोगों के कारण ही हम कोविड-19 महामारी को रोकने में सफल हुए है।
ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बैंक तैयार
1090 चौराहे पर आयोजित मिशन शक्ति फेस-3 कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए रेडक्रास ने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बैंक भी बना लिया है।
शहर के असली हीरो होते हैं सफाई कर्मचारी
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के प्रवक्ता रजनीश शर्मा डोबरियाल ने सफाई कर्मचारियों को शहर का असली हीरो बताया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों पर पूरे शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने की ज़िम्मेदारी होती है। वह हर सुबह अलग-अलग सड़कों, गली-मोहल्लों में जाकर जो कार्य करते हैं, उसी से हमारा शहर स्वच्छ व स्वस्थ दोनों बना रहता है।