TRENDING TAGS :
Lucknow: युवाओं के लिए अच्छी खबर, 27 से 31 मार्च तक रोजगार मेले का आयोजन, मिलेगा कैपस प्लेसमेंट
UP Rojgar Mela 2022: लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिल सकेंगे।
UP Rojgar Mela 2022: बेरोजगार युवाओं के लिए राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute) में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार में मेले (Rojgar Mela) का आयोजन आज 27 मार्च से 31 मार्च तक किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिल सकेंगे। क्योंकि कोविड-19 के कारण युवाओं को रोजगार (Employment) नहीं मिल पा रहा है। सरकारी नौकरियों (Government Jobs) से लेकर प्राइवेट सेक्टर (Private Jobs) तक मंदी दिखाई दी। जिससे रोजगार के लिए युवा मारा-मारा फिर रहा है। ऐसे में रोजगार मेला नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आशा की किरण बना है।
आईटीआई संस्थान (ITI Institute) में आयोजित इस रोजगार मेले में कैम्पस प्लेसमेंट (Campus Placement) दिया जा रहा है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी (Principal RN Tripathi) ने बताया कि इस रोजगार मेले में मिंडा ग्रुप ऑफ कम्पनीज गौतमबुद्धनगर के द्वारा ऑनलाइन (मोबाईल फोन कॉल या वाट्सएप्प वीडियो काल के माध्यम से) घर बैठे इंटरव्यू के द्वारा चयन किया जायेगा। अभ्यर्थियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ आने की आवश्यकता नहीं है।
कितनी होनी चाहिए आयु?
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से कम नहीं होनी चाहिए जबकि 27 वर्ष पार कर चुके युवा इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं। इस तरह से 21 से 27 वर्ष तक अभ्यर्थियों को इसमें मौका मिलेगा। इस कंपनी ने शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल या इण्टरमीडिएट रखी गयी है।
तकनीकी योग्यता में राजकीय आईटीआई अथवा निजी आईटीआई से व्यवसाय फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट ग्राइण्डर, ड्राफ्टसमैन मैकेनिकल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल इंजन एवं मैकेनिक ट्रैक्टर उत्तीर्ण अभ्यर्थी आनलाईऩ इंटरव्यू के माध्यम से प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट (Campus Placement) की विस्तृत जानकारी के लिए प्लेसमेंन्ट सेल के दूरभाष नम्बर 0522-7118462 पर कार्यदिवस में सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक सूचना ली जा सकती है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।