×

UP State AIDS Control Society: पहला 'ट्रान्स स्वास्थ्य क्लीनिक' लखनऊ में, अनीता सी मेश्राम ने किया उद्घाटन

UP State AIDS Control Society: उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा उत्तर भारत के पहले 'ट्रांस स्वास्थ्य क्लीनिक' का उद्घाटन के अवसर पर प्रोजेक्ट निदेशक अनीता सी मेश्राम कई बातें बताई।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Vidushi Mishra
Published on: 24 Sept 2021 7:12 PM IST
UP State AIDS Control Society
X

पहला 'ट्रान्स स्वास्थ्य क्लीनिक' लखनऊ में 

लखनऊ: ट्रांस स्वास्थ्य क्लीनिक एक एकीकृत सेवा वितरण केन्द्र (इन्टीगेटेड सर्विस डिलिवरी सेन्टर) के रूप में ट्रांसजेन्डर लोगों की स्वास्थ्य और गैर-स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करेगा। स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के अलावा क्लीनिक समुदाय के सामाजिक अधिकारों और अन्य आवश्यकता जनित सेवाओं तक पहुच सुनिश्चित करने के लिए एक सहयोगी वातावरण की सुविधा प्रदान करेगा।

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (UP State AIDS Control Society) द्वारा उत्तर भारत के पहले 'ट्रांस स्वास्थ्य क्लीनिक' का उद्घाटन के अवसर पर प्रोजेक्ट निदेशक अनीता सी मेश्राम ने आज यहाँ ये बाते कहीं। इस सेंटर का उद्घाटन गोमती नगर स्थित होटल रेनेशा (Renaissance Lucknow Hotel) में हुआ। इसे " ट्रान्स स्वास्थ्य क्लीनिक" नाम दिया गया।

'ट्रान्स स्वास्थ्य क्लीनिक' करेगा ऐसे कार्य:-

• क्लीनिक समुदाय के सदस्यों के साथ नेटवर्किंग करेगा और सेवा प्रदाताओं की एक श्रृंखला से जोड़ेगा।

• क्लीनिक के माध्यम से ट्रासजेन्डर समुदाय को एस.टी.आई., टीबी, हैपेटाइटिस-बी/सी, एचआईवी व गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग सेवा प्रदान की जाएगी।

• आवश्यक रेफरेल व लिंकेज प्रदान करते हुए दवाइयॉ भी उपलब्ध करायी जायेंगी।

• मनोचिकित्सीय परामर्श सेवा, जीवन कौशल शिक्षा की व्यवस्था भी की जा रही है।

• ट्रांस हेल्थ क्लीनिक में सामान्य चिकित्सक, मनोचिकित्सक, पियर काउन्सलर, आउटरीच कोआर्डीनेटर आदि टीम द्वारा क्लीनिक मैनेजर के नेतृत्व में सभी सेवायें अनवरत रूप से दी जायेंगी।

एचआईवी और एसटीआई की रोकथाम

प्रोजेक्ट निदेशक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ट्रासजेन्डर समुदाय की जनसंख्या पूरे भारत की कुल ट्रासजेन्डर आबादी के एक चौथाई से भी अधिक है। इसलिए उनकी जरूरतों का ध्यान दिया जाना, उन्हें समग्र स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराया जाना, उन्हें एचआईवी और एसटीआई की रोकथाम हेतु सेवायें उपलब्ध कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।


इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य उच्च जोखिम वाले ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों की पहचान करना और एचआईवी रोकथाम व उपचार सेवाओं के साथ इस समुदाय की जरूरत के आधार पर अन्य आवश्यक सेवाओं से जोड़ना है।

यौन, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार

प्रोजेक्ट निदेशक अनीता सी मेश्राम ने बताया कि ट्रांस हैल्थ क्लीनिक की स्थापना उत्तर भारत के ट्रांसजेन्डर समुदाय की स्वास्थ्य व अन्य जरूरतों के सापेक्ष एक सकारात्मक पहल है। इसके माध्यम से ट्रांस समुदाय के यौन, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार आयेगा।

उनके साथ होने वाले भेद भाव में कमी होगी। उन्हें भी मुख्य धारा से जोड़ा जा सकेगा। एचआईवी कार्यक्रम के दृष्टिकोण से एचआईवी इन्फेक्शन के विषय में जागरूकता बढे़गी, एचआईवी पॉजिटिव लोगों को अतिशीघ्र एआरटी से लिंक करते हुए उन्हें नियमित दवा दी जा सकेगी।

इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर जनरल नाको डॉक्टर सोभिनी राजन, जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी से डॉक्टर सुनील सुहास सोलोमन, वाईआरजी केयर से कविशेर कृष्णन, एल्टन जॉन एड्स फाऊंडेशन से थामस ब्रिजडन एवं ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story