TRENDING TAGS :
UP में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में स्कूल और कॉलेज आगामी 7 फरवरी यानी सोमवार से खुल जाएंगे। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में फैसला लिया है। जल्द ही विस्तृत आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में स्कूल और कॉलेज आगामी 7 फरवरी यानी सोमवार से खुल जाएंगे। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में फैसला लिया है। जल्द ही विस्तृत आदेश जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है, कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं। तीसरी लहर के मद्देनजर पाबंदियों के तहत स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया था।
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के साथ ही विभिन्न राज्यों में स्कूल-कॉलेज एक बार फिर खुलने लगे हैं। यूपी में भी कक्षा 9वीं से 12वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं (Offline Classes) शुरू होने जा रही हैं। यूपी में सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे। बता दें, कि प्रशासन ने 06 फरवरी 2022 तक के लिए स्कूलों को बंद रखा था।
यूपी के अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार, 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे। जिसमें कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा। स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से 7 फरवरी से खोला जाएगा।