×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

World Physiotherapy Day: KGMU के डॉ. विनोद जैन ने बताई फिजियोथेरेपी की बारीकियां, 'गीता मैत्रेयी फांउडेशन' ने डोनेट किये ये उपकरण

Lucknow News: बुधवार को राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में 'विश्व फिजियोथेरेपी दिवस' के अवसर पर सतत चिकित्सा शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग द्वारा किया गया।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Shweta
Published on: 8 Sept 2021 9:39 PM IST
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर्स
X

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर्स 

Lucknow News: बुधवार को राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में 'विश्व फिजियोथेरेपी दिवस' के अवसर पर सतत चिकित्सा शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग द्वारा किया गया, जिसका विषय 'पोस्ट कोविड रेस्पिरेटरी एंड रिहैबिलिटेशन' रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विनोद जैन (अधिष्ठाता, पैरामेडिकल विज्ञान संकाय एवं प्रोफेसर सर्जरी विभाग), विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, (विभागाध्यक्ष, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन), मुख्य वक्ता डॉ योगेश मंधान (विभागाध्यक्ष,फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन, अपोलो मेडिक्स अस्पताल) लखनऊ रहे।

जायजा लेते हुए डॉक्टर

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. विनोद जैन ने बताया कि 'किसी कार्य को करने के दो स्तर होते हैं। पहला- मानसिक स्तर। जिसमें हम कार्य व उसकी क्रियाविधि को समझते हैं और दूसरा क्रियात्मक स्तर। जिसमें उस कार्य का क्रियान्वयन और अभ्यास किया जाता है।' उन्होंने यह भी बताया कि 'कोविड 19 के दौरान फिजियोथैरेपिस्ट ने दोनों स्तर पर सराहनीय कार्य किया।'

बात करते हुए सभी डॉक्टर

कार्यक्रम का संचालन पैरामेडिकल विज्ञान संकाय की डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी कर रही छात्रा अचला सिंह ने किया। वहीं, आयोजन पी. एम. आर. विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अरविंद कुमार सोनकर और पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के विवेक गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर फिजियो तेजवीर सिंह, के.के. चौधरी, रविन्द्र कुमार एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

KGMU को मिले 58 स्ट्रेचर, 15 व्हील चेयर्स, 05 इंस्टेंट गीजर एवं 04 एक्जामिनेशन लाइट्स

उपस्थित सभी डाक्टर

बुधवार को ही केजीएमयू को 'गीता मैत्रेयी फांउडेशन' द्वारा स्व. गीता शुक्ला की पुण्य तिथि पर मरीजों के उपयोगार्थ 58 स्ट्रेचर, 15 व्हील चेयर्स, 05 इंस्टेंट गीजर एवं 04 एक्जामिनेशन लाइट्स दान की गई। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा. बिपिन पुरी ने दिलीप कुमार शुक्ल और गीता मैत्रेयी फांउडेशन को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही साथ उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि 'संस्था का यह सहयोग केजीएमयू के रोगियों के उपचार में और उन्नति प्रदान करेगा। हर वह रोगी जो इस संस्था की मदद से जीवन प्राप्त करेगा, वह भी इस संस्था को दुआ देगा।' इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा रजिस्ट्रार आशुतोष द्विवेदी, अधिष्ठाता प्रो. उमा सिंह, सीएमएस डा. एस. एन. शंखवार, प्रो. संदीप तिवारी, प्रो. संतोष कुमार (रेस्पिरेटरी मेडिसिन), डा. डी. हिमांशु एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



\
Shweta

Shweta

Next Story