×

National Bones & Joints Day: राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस पर लखनऊ रेलवे मंडल ने आयोजित किया वेबिनार

National Bones & Joints Day: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में बुधवार को मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस के अवसर पर मेडिकल वेबिनार का आयोजन किया गया।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Shweta
Published on: 4 Aug 2021 10:51 PM IST
लखनऊ रेलवे मंडल ने आयोजित किया वेबिनार
X

लखनऊ रेलवे मंडल ने आयोजित किया वेबिनार

National Bones & Joints Day: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में बुधवार को मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस (National Bones & Joints Day) के अवसर पर मेडिकल वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में आज के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 'वर्तमान में हम सभी को अपनी व्यस्त दिनचर्या में अपने स्वास्थ्य की देखभाल हेतु समय निकालना अति आवश्यक है।

वेबिनार में दिये जाने वाले स्वस्थ एवं मजबूत हडडियों के बारे में चिकित्सीय परामर्श से लखनऊ मण्डल के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों को व्यापक रूप से लाभान्वित करने के उददेश्य से इस वेबिनार का सजीव प्रसारण यूटयूब चैनल के माध्यम से भी किया जा रहा है।' उन्होंने चिकित्सा कर्मियों द्वारा प्रदत्त सहयोग एवं योगदान की प्रशंसा की और पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ रोगियों को सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित एंव प्रेरित किया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से स्वस्थ एवं मजबूत हड्डियों के लिए स्वस्थ जीवन शैली एवं संतुलित आहार व व्यायाम के बारे में विस्तार से परिचर्चा की। उन्होंने एक स्वस्थ एवं तनावरहित जीवन हेतु सभी को प्रतिदिन पैदल चलना, विटामिन-डी हेतु नियमित धूप लेना, व्यायाम तथा योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मजबूत एवं लचीली हड्डियों के लिए व्यक्ति को कैल्शियम, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट युक्त आहार लेना चाहिए। धूम्रपान, सोडा, नमक एवं कैफीन का अधिक उपयोग न करने की सलाह दी। उन्होंने जंकफूड का इस्तेमाल नहीं करने पर विशेष बल दिया। साथ ही विशेष तौर पर किशोरवय लड़कियों को पौष्टिक आहार के सेवन हेतु बल दिया, ताकि भविष्य में उन्हें हडिडयों से संबंधित रोगों का सामना न करना पड़े।


इसके साथ ही "SAVE LIFE SAVE ONE" विषय पर दुर्घटना के दौरान दुर्घटना स्थल पर ही प्राथमिक स्तर पर घायल व्यक्ति की जीवन रक्षा करने के विभिन्न प्रयासों के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस सम्बन्ध में उन्होंने गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति जो बेहोश हो गया हो अथवा जिसकी सांस या हृदय गति अवरूद्ध हो गयी हो उसे सी.पी.आर (CARDIO PULMONARY RESUSCITATION) पद्धति से उपचार करने की प्रक्रिया से अवगत कराया।

दुर्घटना के दौरान शुरूआती समय घायल व्यक्ति के लिए अति महत्वपूर्ण होता है, अतः ऐसी किसी भी स्थिति में सभी सामान्य जनों को घायल व्यक्ति की अविलम्ब मदद करनी चाहिए। मददगार व्यक्तियों को परेशानी से बचाने के लिए मोटर व्हीकल संशोधित एक्ट 2019 लागू है। दुर्घटना की स्थिति में, रेलवे कर्मचारियों एवं यात्रियों के प्राथमिक उपचार हेतु स्टेशन मास्टर, गार्ड, ट्रेन कंडक्टर एवं गैंग हट पर फर्स्ट एड बाक्स उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध फर्स्ट एड बाक्स में AED उपकरण (Auto Mated External Defibrillator) की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा चुकी है। दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति की अवरूद्ध हृदय गति की लय को पुनः चालू करने के लिए इस बैटरी आपरेटेड उपकरण का प्रयोग किया जाता है।

वेबिनार के अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि 'मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा पावर प्वाइंट के माध्यम से दी गयी स्वस्थ हड्डी संबंधी जानकारी बहुत सराहनीय है। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के बचाव के लिए उन्होंने बड़ी सरल भाषा में हमारे रेल कर्मियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।' उन्होंने मण्डल रेल प्रबन्धक का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हम सभी का समुचित मार्गदर्शन किया। वेबीनार का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी, रेलवे चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों व मण्डल के कर्मचारियों ने भाग लिया।

Shweta

Shweta

Next Story