TRENDING TAGS :
Phone Tapping Case: राहुल गांधी के फ़ोन टैपिंग और जासूसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
लखनऊ में राहुल गांधी के फ़ोन टैपिंग और जासूसी कराए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन चौराहे पर प्रदर्शन किया।
Phone Tapping Case: पेगासस कांड पर सिसायी बवाल बढ़ता जा रहा है। इस फ़ोन टैपिंग कांड में सोमवार को सामने आए कुछ नए नामों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं। ऐसे में कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है। इधर लखनऊ में राहुल गांधी के फ़ोन टैपिंग और जासूसी कराए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन चौराहे पर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, कि राहुल गांधी और कांग्रेस के आन्य मंत्रियों की जासूसी की गई है। हमारे सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों की भी जासूसी गई है। पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और कई मीडिया समूहों की भी जासूसी कराई गई। क्या किसी सरकार ने इस तरह का कुकृत्य किया होगा? भाजपा अब 'भारतीय जासूस पार्टी' बन गई है।'
प्रदर्शन का आवाहन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किया था, लेकिन प्रदर्शन से पहले ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की जिसपर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार करके ईकोगार्डेन भेज दिया।