TRENDING TAGS :
Pratapgarh: बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई जमकर मारपीट, जान बचाकर भागे सांसद संगमलाल , देखें वीडियो
Pratapgarh: बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. ब्लॉक परिसर के अंदर सांसद संगमलाल गुप्ता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी की मौजदूगी में ये वबाल हुआ है।
Pratapgarh: सांगीपुर ब्लॉक में आयोजित आरोग्य मेले का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता को देखते हुए वहां विरोध शुरू हो गया। जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गये। फिर क्या था दोनों पार्टियों के समर्थक एक दूसरे पर टूट पड़े। बीजेपी सांसद को जान बचाकर भागना पड़ा। बताया जा रहा है कि वहां पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी विधायक आराधना मिश्रा मोना भी मौजूद थी।
बता दें आज भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पं दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर पूरे देश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश में भी सभी जिला, तहसील और ब्लॉकों में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता भी पहुंचे थे। जहां उन्हें देखते हुए कांग्रेसी आग बबूला हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पूरा ब्लॉक परिसर अखाड़े में तब्दील हो गया।
जान बचाकर भागे सांसद संगमलाल गुप्ता
सांगीपुर ब्लॉक में शुरू हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ब्लॉक परिसर से भागते हुए बीजेपी सांसद दिखाई दे रहे हैं। उन्हें बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक घेरा बनाकर लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान संगमलाल अपने एक पैर ऊपर उठाकर समर्थकों के सहारे भागते दिखाई दे रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां क्या माहौल था.
गाड़ियों में भी तोड़फोड़
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद के साथ आई गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी जा रहा है। सभी बीजेपी कार्यकर्ता अपनी जान बचाकर टूटी गाड़ियों से भागते नजर आ रहे हैं।
रामपुर खास है प्रमोद तिवारी का क्षेत्र
बता तें जहां पर यह बवाल हुआ है वह रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में आता है। यह कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी का क्षेत्र है। यहां से वह लगातार 9 बार विधायक रह चुके हैं। अब उनकी बेटी आराधना मिश्रा रामपुर खास का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। रामपुर खास में प्रमोद तिवारी को विकास पुरुष के रूप में वहां की जनता मानती है।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य घटना की निंदा की