×

Ramkinkar birth centenary year : बाबू रामकिंकर जन्मशती वर्ष की शुरुआत 2 जनवरी से, होंगे विविध आयोजन

Ramkinkar birth centenary year : स्वर्गीय रामकिंकर (ramkinkar) जो आमतौर पर बाबू रामकिंकर (Babu ramkinkar) के नाम से से ख्याति लब्ध थे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 31 Dec 2021 1:06 PM IST
Ramkinkar birth centenary year : बाबू रामकिंकर जन्मशती वर्ष की शुरुआत 2 जनवरी से, होंगे विविध आयोजन
X

Ramkinkar birth centenary year : जनपद के महत्वपूर्ण राजनीतिक व्यक्तित्व स्वर्गीय रामकिंकर के सौवें जन्म दिवस 2 जनवरी 2022 को प्रतापगढ़ (Pratapgarh) मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर मदाफरपुर बाजार ( Madafarpur bazar) के निकट सराय रजई गांव में शताब्दी जन्म दिवस समारोह का आयोजन किया गया है।

राज्यमंत्री और एक बार कैबिनेट मंत्री थे

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय रामकिंकर (ramkinkar) जो आमतौर पर बाबू रामकिंकर (Babu ramkinkar) के नाम से से ख्याति लब्ध थे। जनपद प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा (Patti assembly seat) से पांच बार विधायक जनपद बाराबंकी से दो बार लोकसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh sarkar) में एक बार, उपमंत्री में दो बार कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार में दो बार राज्यमंत्री और एक बार कैबिनेट मंत्री बने थे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनपद प्रतापगढ़ के दिग्गज नेता स्वर्गीय पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय के प्रस्ताव पर की थी

1952 में पट्टी विधानसभा से चुनाव लड़ा

स्वर्गीय उपाध्याय ने रामकिंकर के परिश्रम लगन और इमानदारी से प्रभावित होकर उन्हें राजनीति में आने का प्रस्ताव दिया जिसके बाद उन्होंने अपने राजकीय सेवा जो लखनऊ सचिवालय में थी को त्याग कर 1952 में पट्टी विधानसभा से चुनाव लड़ा और इस तरह अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की।

बाबू रामकिंकर व्यक्तिगत जीवन में अपने सैद्धांतिक मूल्यों पर चलने वाले, सादगी पूर्ण जीवन जीने वाले तथा ईमानदारी के चलते न केवल जनपद बल्कि देश प्रदेश में अपने जानने वालों में अपनी एक अलग छवि रखने वाले थे। रामकिंकर की मृत्यु 12 सितंबर 2003 में वायरल फीवर से ग्रसित होने पर 82 वर्ष की अवस्था में डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली में हो गयी थी।

कोविड-19 के दृष्टिगत गाइडलाइन का पालन किया जाएगा

उक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक हेमंत ने बताया कि दो जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन दिन में 12:00 बजे से किया गया है। कार्यक्रम में कोविड-19 के दृष्टिगत गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक हेमंत नंदन ओझा ने स्वर्गीय बाबू रामकिंकर के प्रशंसकों व सुधी नागरिकों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे वर्ष भर में स्वर्गीय बाबू रामकिंकर जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत 2 जनवरी 2023 तक अन्य कार्यक्रमों के भी आयोजन रामकिंकर स्मृति न्यास के द्वारा किए जाएंगे।

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story