×

Rae Bareli News: ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में चल रहा धमकियों का दौर, सीट पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे

सलोन ब्लॉक प्रमुख पद की दावेदारी पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के बड़े भाई को धमकी दी है।

Narendra Singh
Published on: 8 July 2021 8:34 AM
BJP Mandal President has threatened elder brother of Kshetra Panchayat member
X

बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के बड़े भाई को धमकी दी है: : कांसेप्ट इमेज- सोशल मीडिया

Rae Bareli News: उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख का चुनाव घोषित होते ही सत्ता पक्ष के लोगों के लोग जनपद के अधिकांश ब्लाक प्रमुख सीटों पर कब्जा करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कुछ जगहों पर विरोधी दल के उम्मीदवारों को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है तो कहीं पर फोन करके बकायदा धमकी भी दी जा रही है।

इतना ही नहीं ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को शासन और प्रशासन की भी धमकी दी जा रही है। ताजा मामला रायबरेली जिले में देखने को आया है, जहां पर सत्ता के मद में चूर नेताजी बड़े बेअंदाज होकर सत्ता की हनक दिखाने और ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी हथियाने को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को धमकियां दे रहे हैं।



ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में चल रहा मकियों का दौर

सलोन ब्लॉक प्रमुख पद की दावेदारी पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के बड़े भाई को धमकी दी है। वायरल ऑडियो के अनुसार डिप्टी सीएम से लेकर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने डीएम व एसपी को सीट निर्विरोध कराने की हिदायत दे रखी है। सलोन मंडल अध्यक्ष गौरव रस्तोगी का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर सरकार की किरकिरी भी हो रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!